boAt Primia VS Redmi Watch 2 Lite : भारत में स्मार्टवॉच (Smartwatch) की बिक्री तेजी से बढ़ रही है. स्मार्टवॉच की बढ़ती मांग के बीच मार्केट में भारतीय कंपनियों और विदेशी कंपनियों में जबरदस्त टक्कर चल रही है. अभी तो भारतीय कंपनियों की स्मार्टवॉच मार्केट (Smartwatch Market) पर मजबूत पकड़ है. इस टक्कर में भारतीय कंपनियों में बोट, न्वाइज, क्रॉसबीट, एंब्रैन जैसे नाम हैं तो वहीं विदेशी कंपनियों की लिस्ट में रेडमी, रियलमी, डीजो और ओप्पो जैसे नाम शामिल है. हम यहां boAt Primia और Redmi Watch 2 Lite में तुलना कर रहे हैं. आइए जानते हैं कि इन दोनों में कौन-सी स्मार्टवॉच बेस्ट है.


boAt Primia के फीचर्स



  • boAt Primia में 1.39 इंच की एमोलेड डिस्प्ले दी गई है जिसका रिजॉल्यूशन 454x454 पिक्सल है. कम्पनी का दावा है कि सीधी धूप में भी डिस्प्ले को आसानी से देखा जा सकता है.

  • वॉच के साथ वॉयस असिस्टेंट का भी सपोर्ट दिया गया है.

  • हेल्थ फीचर्स के तौर पर boAt Primia में हार्ट रेट के अलावा ब्लड ऑक्सीजन के लिए SPO2 सेंसर और स्ट्रेस लेवल सेंसर भी दिया गया है.

  • boAt Primia वॉच के साथ स्टेप काउंटर, कैलोरी बर्न और दूरी की जानकारी जानने की भी सुविधा है.

  • boAt Primia में स्लीप ट्रैकिंग के अलावा 11 एक्टिव स्पोर्ट्स मोड हैं जिनमें बैडमिंटन, फुटबॉल और साइकलिंग, योग और ट्रेड मिल जैसे मोड शामिल हैं.

  • boAt Primia को boAt Crest एप से कनेक्ट किया जा सकता है.

  • boAt Primia पर आप आपके फोन पर आने वाले सभी नोटिफिकेशन पा सकते है.

  • फोन पर प्ले हो रहे वीडियो-म्यूजिक आदि को boAt Primia watch की सहायता से प्ले और पॉज किया जा सकता है.

  • boAt Primia को वाटर रेसिस्टेंट के लिए IP67 की रेटिंग प्राप्त हुई है.

  • boAt Primia की बैटरी को लेकर 7 दिनों के बैकअप का दावा किया गया है.


Redmi Watch 2 Lite के फीचर्स



  • Redmi Watch 2 Lite 1.55 इंच की डिस्प्ले दी गई है जिसका रिजॉल्यूशन 320x360 पिक्सल है.

  • Redmi Watch 2 Lite में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ v5 की सुविधा है. 

  • वॉच के साथ 100 वॉच फेसेज मिलेंगे और इसमें 100 वर्कआउट मोड भी दिए गए हैं.

  • Redmi Watch 2 Lite के साथ 17 प्रोफेशनल मोड दिए गए हैं.

  • Redmi Watch 2 Lite को वाटर रेसिस्टेंट के लिए 5ATM की रेटिंग प्राप्त हुई है.

  • Redmi Watch 2 Lite में ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर करने के लिए SpO2 सेंसर की सुविधा दी गई है.

  • Redmi Watch 2 Lite में स्लीप ट्रैकिंग के साथ स्ट्रेस मॉनिटरिंग का भी फीचर दिया गया है.

  • Redmi Watch 2 Lite को एंड्रॉयड और आईओस दोनों के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है.

  • इसमें 262mAh की बैटरी है जिसे लेकर 10 दिनों के बैकअप का दावा किया गया है.

  • Redmi Watch 2 Lite इवोरी, ब्लैक और ब्लू कलर में खरीदा जा सकता है.


boAt Primia और Redmi Watch 2 Lite की कीमत


boAt Primia स्मार्टवॉच की कीमत भी 4,999 रुपये तय की गई है. वहीं, Redmi Watch 2 Lite की कीमत 4,999 रुपये है. कीमत के मामले में दोनों वॉच का मुकाबला बराबरी का है लेकिन फीचर्स के मामले में दोनों में थोड़े बहुत अंतर हैं. अब यह आप पर निर्भर करता है कि आपकी क्या क्या जरूरतें हैं.


A1689-zD1 Galaxy: अंतरिक्ष वैज्ञानिकों ने खोजी नए तारे बनाती गैलेक्सी