नई दिल्ली: कल जब आप रात को सोने जा रहे थे तो इस साल के सबसे बड़े इवेंट में एपल ने iPhone XS, iPhone XS Max और iPhone XR को लॉन्च कर दिया. तीनों फोन जल्द ही भारत में आनेवाले हैं. भारत में आईफोन XS और आईफोन XS मैक्स के सेल की शुरूआत 28 सितंबर से होगी तो वहीं आईफोन XR के सेल की शुरूआत 26 अक्टूबर से होगी. लेकिन यहां सवाल सबसे बड़ा ये हैं कि आखिर भारत में ये फोन इतने महंगे क्यों है? जाहिर सी बात है इसके लिए रुपया जिम्मेदार है जो लगातार गिर रहा है.

अमेरिका में अगर आईफोन XS की बात करें तो फोन की कीमत 999 डॉलर है. वहीं आईफोन XS मैक्स के 64 जीबी वाले वेरिएंट की कीमत की अगर बात करें तो ये 1099 डॉलर है. जबकि आईफोन XR की कीमत 749 डॉलर है. अब इन तीनों स्मार्टफोन की कीमत अगर भारत में देखे तो सबसे महंगे वाले आईफोन यानी XS मैक्स की कीमत 109,900 रुपये है. जबकि आईफोन XS 99,900 रुपये में आता है और अंत में आईफोन XR की कीमत 76.900 रुपये है.

इतने महंगे आईफोन क्यो?

पहला सवाल जो लोगों के मन में आ रहा है वो ये है कि आखिर इतने महंगे आईफोन क्यों हैं? इसका जवाब एक ही है कि जिस हिसाब से डॉलर के मुकाबले रुपया गिर रहा है उसी की बदौलत आज आईफोन भारत में इतना महंगा है. एक तरफ जहां एक डॉलर रुपये का एक्सचेंज रेट 72 रुपये है जो लगातार गिरता जा रहा है. जबकि एपल भारत में अपने तीनों स्मार्टफोन की कीमत एक डॉलर के मुकाबले 100 रुपये रख रहा है तो आप समझ सकते हैं.

iPhone XR की शुरूआती कीमत 749 डॉलर है यानी की शुरूआती कीमत 76,900 रुपये.

iPhone XS की शुरूआती कीमत 999 डॉलर है यानी की 99,900 रुपये

iPhone XS Max की शुरूआती कीमत 1099 डॉलर है यानी की 109,900 रुपये.

क्यों फोन हांगकांग और अमेरिका से खरीदें

इसका मतलब ये भी होता है कि भारत में ये फोन इतने महंगे हैं कि आपको अपनी जेब काफी ढ़ीली करनी पड़ सकती है. अगर आप आईफोन के लिए अमेरिका और हांगकांग में टैक्स देते हैं फिर भी फोन आपको भारत के मुकाबले कम कीमत पर ही मिलेगा. बता दें कि इससे पहले आईफोन को लेकर ये कहा जा रहा था अगर आप बाहर से आईफोन खरीदते हैं तो आपको वॉरंटी नहीं मिलेगी लेकिन अब एपल ने अपनी वॉरंटी पॉलिसी में बदलाव किया है. कंपनी ने अब ग्लोबली वॉरंटी को उपलब्ध करवा दिया है. तो अगर आप कहीं से भी फोन खरीदते हैं आपको वारंटी जरूर मिलेगी.

- अमेरिका में आपको आईफोन XR सिर्फ 54,000 रुपये में मिल सकता जबकि हांगकांग में 60,000 रुपये में.

- आईफोन XS को आप अमेरिका में 72,000 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं तो वहीं हांगकांग में ये आपको 79,500 रुपये में मिल जाएगा.

- आईफोन XS मैक्स आपको अमेरिका में 79,500 रुपये की कीमत पर मिल जाएगा तो वहीं ये फोन हांगकांग में आपको 87,500 रुपये में मिल जाएगा.

तो अब ये आप पर निर्भर करता है कि आप कहां से फोन खरीदें क्योंकि अगर भारत के बाहर से फोन खरीदते हैं तो आप 28,000 रुपये बचा सकते हैं. लेकिन यहां पर ये चीज आपके लिए या तो आपको कोई रिश्तेदार ये दोस्त ही कर सकता है जो अमेरिका या हांगकांग में रहता हो.