नई दिल्ली: इस बात का अभी तक पता चल नहीं पाया है कि हवाई सफर के दौरान जब कोई एयरलाइन अपने बेस पर पहुंचने के बाद पैसेंजर को उतारने के लिए जब पार्किंग स्टैंड पर जाती है तो लोग अपनी सीटों से क्यों उठ जाते हैं. ऐसे वक्त में सीट बेल्ट का साइन ऑन रहता है लेकिन तब भी लोग अपनी सीटों पर नहीं बैठते. कई बार एयरक्राफ्ट की तरफ से  भी इस बात का एलान हो चुका है कि यात्री अपनी सीटों पर ही रहें नहीं तो ऊपर रखे सामान उनको नुकसान पहुंचा सकते हैं. खैर ये हमारा सवाल नहीं है बल्कि एक एयरलाइन ने लोगों से ऐसा पूछा है.





बुधवार को भारत के सबसे बड़े डोमेस्टिक एयरलाइन इंडिगो के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ. इस मामले में इंडिगो ने ट्वीट भी किया और लिखा कि, ' हम ये जानना चाहते हैं कि सीट बेल्ट का साइन ऑन रहने पर भी लोग अपनी सीट से क्यों उठ जाते हैं' इंडिगो ने जैसे ही ये ट्वीट किया सिर्फ दो घंटो के भीतर ही उसे 100 लाइक के साथ कई सारे रीट्वीट और कमेंट्स आ गए. बता दें कि इंडिगो ने इस ट्वीट को शाम 5 बजकर 9 मिनट पर किया था.





इसके बाद इस ट्वीट के जवाब में कई सारे लोगों ने इंडिगो को जवाब दिया और अपना गुस्सा भी निकाला. कई लोगों ने तो यहां तक कहा कि ऐसे लोगों को हंटर से क्यों नहीं मारते तुम लोग. वहीं कई लोगों ने ये भी सवाल पूछा कि हमें वेब चेक इंस के लिए क्यों पैसे देने होते हैं? वहीं कई लोग इस बात से परेशान नजर आए कि फ्लाइट के एलान के बाद भी उन्हें क्यों इंतजार करना पड़ता है? क्योंकि ऐसे वक्त में वो वास्तव, वास्तव, वास्तव, वास्तव, वास्तव में भूखे और गुस्से होते हैं. (“They are all really, really, really, really, really hungry and angry'')





कई लोगों ने तो इंडिगो का जवाब उनके खाने को घटिया बताकर दिया तो वहीं कुछ ने ये तक कहा कि क्योंकि लोगों को अगली फ्लाइट भी पकड़नी होती है और वो जल्दी में होते हैं. अंत में एक व्यक्ति ने यहां तक कह दिया कि, ' तुम लोगों के सीट एयरलाइन वाले नहीं बल्कि किसी ट्रेन में मौजूद लकड़ी वाले सीट लगते हैं.'