Google पर ‘India first PM’ सर्च करने पर नेहरू की जगह क्यों दिख रही है पीएम मोदी की तस्वीर?
भारत के पहले प्रधानमंत्री को सर्च करने पर एक लिंक खुल रहा है जो यूजर को विकिपीडिया पेज पर लेकर जा रहा है, जहां एक सूची में देश के सभी प्रधानमंत्रियों के नाम बोल्ड और बड़े अक्षरों में दिए हैं.
नई दिल्ली: गूगल पर अक्सर लोग कई तरह के विषयों को लेकर सर्च करते हैं जहां गूगल आपको सही रिजल्ट भी दिखाता है. लेकिन आजकल गूगल पर ‘India first PM’ यानी की भारत के पहले प्रधानमंत्री को सर्च करने पर एक लिंक खुल रहा है जो यूजर को विकिपीडिया पेज पर लेकर जा रहा है, जहां एक सूची में देश के सभी प्रधानमंत्रियों के नाम बोल्ड और बड़े अक्षरों में दिए हैं. इस पेज पर प्रधानमंत्री नेहरू का पूरा विवरण डिटेल में लिखा हुआ है. जो सही भी है. लेकिन इस पेज पर असली मोड़ तब नजर आता है जब यहां नेहरू के सिग्नेचर कैप और बटन रोज़ की तस्वीर की जगह भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर नजर आती है.
25 अप्रैल को स्क्रीनशॉट हुआ था वायरल
हालांकि, यह ट्विस्ट कैसे और कब हुआ ये फिल्हाल अनिश्चित है, लेकिन 25 अप्रैल को जैसे ही सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी फैली किसी ने रिजल्ट पेज का स्क्रीनशॉट लेकर इसे ट्वीट कर दिया. जिसके बाद कई अन्य लोगों ने भी इस स्क्रीनशॉट को सोशल मीडिया पर शेयर करना शुरू कर दिया. जिसके आगे सवाल था कि, आखिर क्यों?
लोगों ने 'Google' को टैग कर पूछे सवाल
इस विवाद के बाद कुछ लोगों ने गूगल को टैग कर 'वर्ल्ड वाइब वेब' को सवाल पूछना शुरू कर दिया जिसमें ये कहा गया कि ये पीएम मोदी के खिलाफ एक साजिश है. एक व्यक्ति ने ट्वीट कर कहा कि, '' गूगल पर एक अलग तरह का सर्च दिखाई दे रहा है जहां भारत के पहले पीएम के बारे में सर्च करने पर रिजल्ट जवाहरलाल नेहरू की जगह पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर को दिखा रहा है, जो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि इस तरह की गलती गूगल द्वारा कैसे की जा सकती है. '' ओह क्या ये गूगल द्वारा किया गया है?''
तो ये रहे कुछ ट्वीट जिन्होंने सबसे पहले गूगल की गलती को पकड़ा और सवाल उठाएं
Surprised seeing the result of Ist PM pic in google search as "India first PM" @narendramodi @akashbanerjee @atanubhuyan @tulika_devi @pranaybordoloi #IndiafirstPM #google pic.twitter.com/5uhnLlTlJc
— Afrida Hussain (@afrida786) April 25, 2018
Type 'India first pm' in google and result is Mr.Narendra Modi's photo instead of Pt. Jawaharlal Nehru. @Google Pls correct it.. How come you also fell in the trap of Mr.Modi? pic.twitter.com/H8zlP9zzW0
— Ashok Tanwar (@AshokTanwar_INC) April 25, 2018
Oops Is this Google error? Has Nehru been generous to Modi let him use name and title of First PM? Has BJP playing a prank? @AskAnshul @India_Policy @ShefVaidya @malviyamit @sambitswaraj @swamy39 @dr_satyapal @rsprasad @tavleen_singh @bhupendrachaube @Shehzad_Ind @dpradhanbjp pic.twitter.com/zzEPod9zFi
— Anthony Saldanha (@AnthonySald) April 25, 2018
ये है असली वजह
आपको बता दें की गूगल ने अभी तक किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया है, और ऐसा ट्विस्ट पेज पर तकनीकी खराबी के कारण भी हो सकता है क्योंकि जब भारत के प्रधानमंत्रियों की सूची विकिपीडिया के पहले पेज पर खुलती है तो वहां पीएम मोदी की तस्वीर पर क्लिक करने पर यही दिखाता है कि नरेंद्र मोदी 26 मई 2014 से भारत के 14 वें प्रधानमंत्री हैं. हालांकि अब अगर यूजर्स गूगल पर ऐसा कुछ सर्च कर रहे हैं तो रिजल्ट जवाहरलाल नेहरू ही दिख रहा है. जैसा की आप नीचे दिए स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं.
हालांकि इस सभी ट्वीट्स का जवाब नीचे दिए इस ट्वीट ने दे दिया
Sigh.. 1. Google is serving up a Wikipedia page on the topic, "List of Prime Ministers of India - Wikipedia" 2. The first image on the Wikipedia page is of Narendra Modi, PM. 3. When displayed on a narrow screen, the image comes up first. Can the lady NOT understand this? https://t.co/wuQqMCbWx4
— Abhinav Agarwal (@AbhinavAgarwal) April 25, 2018