नई दिल्लीः एक अप्रैल यानी नए वित्तीय साल के साथ ही देशभर में नया बजट लागू हो गया है. इस बजट में मोबाइल बनाने वाली विदेशी कंपनियों के लिए बुरी खबर है. बजट में मोबाइल फोन पर लगने वाली कस्टम ड्यूटी में इजाफा किया गया है. यानि मोबाइल पार्ट्स महंगे होंगे. इस पर कस्टम ड्यूटी 15% से बढ़ाकर 20% कर दिया गया है.
इतना ही नहीं इसके साथ ही मोबाइल फोन की एक्सेसरिज भी महंगी हो गई हैं. इस पर कस्टम ड्यूटी 7.5-10% से बढ़ाकर 15% कर दिया गया है. खास कर एपल जैसी कंपनी के लिए ये ऐलान किसी झटके से कम नहीं है. एक्साइज ड्यूटी बढ़ने से भारत में एपल सहित उन सभी प्रोडक्ट की कीमत मंहगी हो जाएगी जिनका भारत में प्रोडक्शन नहीं होता है.
ये कदम मेक इन इंडिया को प्रोत्साहित करने वाला साबित हो सकता है. क्योंकि इससे घरेलू मैन्युफैक्चरर्स को फायदा मिलेगा. घरेलू कंपनियों जैसे माइक्रोमैक्स, इंटेक्स के स्मार्टफोन सस्ते होंगे और एपल , सैमसंग , ओपो जैसी कंपनियों के स्मार्टफोन मंहगे होंगे. ऐसे में अगर आप एपल या इन कंपनियों में से किसी का कोई नया प्रोडक्ट खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको अब ज्यादा पैसे देने होंगे.
ना सिर्फ स्मार्टफोन बल्कि सभी इलेक्ट्रॉनिक पार्ट और डिवाइस पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाई गई है ऐसे में सोनी, सैमसंग जैसी बड़ी कंपनियों के बाकी प्रोडक्ट अब मंहगे होंगे. हालांकि आईफोन SE की कीमत में कोई बदलाव नहीं होने की उम्मीद है क्योंकि इसे कंपनी भारत में ही एसेंबल करती है.