नई दिल्ली: आंकड़े कभी झूठ नहीं बोलते और फिलहाल एपल के जो आंकड़े हैं उससे तो यही लगता है कि कंपनी के फिलहाल सबसे बुरे दिन चल रहे हैं. आईफोन अब लोगों को पसंद नहीं आ रहे. चीन के साथ फोन के भारत में भी सेल गिरने लगे हैं. कारण है दूसरी कंपनियों को कम कीमत पर बेहतरीन फीचर्स देना. वहीं आईफोन 1 लाख रुपये से ज्यादा कीमत में भी अच्छे फीचर्स नहीं दे पा रहा है. लेकिन यहां सवाल ये है कि कंपनी इसे कैसे बदल सकती है?
इसका जवाब है पुराना वाला फोन यानी की आईफोन SE. कंपनी ने इस फोन को कुछ देर के लिए वेबसाइट पर सेल के लिए रखा था और कुछ मिनटों के भीतर ही ये फोन आउट ऑफ स्टॉक हो गया. लेकिन यहां कई आईफोन यूजर्स ऐसे हैं जो अंतिम समय तक आईफोन का ही इस्तेमाल करना चाहेंगे लेकिन अब इन यूजर्स को ये फोन महंगे और फीचरलेस लग रहे हैं. लेकिन इसका जवाब दिया आईफोन SE ने.
आईफोन SE को 21 जनवरी को एपल की वेबसाइट पर कुछ समय के लिए उपलब्ध करवाया गया जिसके कुछ घंटों के बाद ही सोल्ड आउट का बोर्ड सामने आ गया. दो साल पहले जब आईफोन SE को लॉन्च किया गया था तो फोन को काफी लोगों ने पसंद किया था. फोन पॉवरफुल प्रोसेसर और सभी मजबूत प्वाइंट्स के साथ आता है. कई लोग अभी भी आईफोन खरीदना चाहते हैं और उसे दिखाना चाहते हैं. आईफोन SE एक ऐसा फोन है जो लाजवाब फीचर्स के साथ आता है तो वहीं इसकी कीमत भी बेहद कम है. बता दें कि पिछले साल आईफोन XR को लॉन्च किया गया और कहा गया कि ये 76,900 रुपये का फोन आईफोन का सबसे सस्ता फोन है तो वहीं सबसे ज्यादा बिकने वाला वेरिएंट लेकिन इसकी कीमत SE से फिर भी काफी ज्यादा है.
आईफोन के इतने महंगे फोन में अगर SE की वापसी होती है तो लोगों के लिए ये काफी राहत की बात होगी तो वहीं एपल के सेल फिर से बढ़ सकता है. तो अगर आज के जमाने में कोई ऐसा फोन है जिसका स्क्रीन छोटा है और लोग उसे खरीदना चाहते हैं तो वो आईफोन SE ही है क्योंकि 4 घंटों के भीतर ही ये फोन आउट ऑफ स्टॉक हो गया.