आखिर क्यों अपने ही देश में Apple से भी बुरा हाल Xiaomi का है
ब्लूमबर्ग के एक रिपोर्ट के अनुसार शाओमी की सेल चीन में 35 प्रतिशत तक गिर चुकी है. IDC के जरिए की गई एक स्टडी में ये कहा गया है कि शाओमी चीन में लगातार खराब प्रदर्शन कर रहा है.
नई दिल्ली: पिछले कुछ समय से एपल काफी सुर्खियों में है, कारण है कंपनी का चीन और भारत में खराब सेल. इसी को देखते हुए अब आईफोन पर सवाल उठने लगे हैं तो वहीं ये भी कहा जा रहा है कि क्या एपल अब पहले जैसा नहीं रहा? क्या स्पेसशिप कैंपस क्यूपर्टिनों से अभी और भी काफी कुछ निकलना बाकी है? लेकिन इससे भी बड़ा झटका उस कंपनी के लिए जो भारत में तो नंबर एक है लेकिन अपने देश में ही इस कंपनी का व्यापार अब गिर रहा है.
जी हां हम बात कर रहे हैं शाओमी की. ब्लूमबर्ग के एक रिपोर्ट के अनुसार शाओमी की सेल चीन में 35 प्रतिशत तक गिर चुकी है. IDC के जरिए की गई एक स्टडी में ये कहा गया है कि शाओमी चीन में लगातार खराब प्रदर्शन कर रहा है.
वहीं दूसरी तरफ फोन के अगर यूनिट्स शिपमेंट की बात करें तो उसमें 20 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की है. एक समय आईफोन को लेकर ये कहा गया था कि चीन और अमेरिका में चल रहे ट्रेड वॉर की वजह से आईफोन के बाजार पर असर पड़ा है. एक एनालिस्ट ने कहा कि आईफोन की लगातार बढ़ती कीमतों को देखते हुए कहा है कि यूजर्स अब अपने फोन को आईफोन में अपग्रेड नहीं कर रहे हैं.
IDC ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि इस मामले में हुवावे काफी बेहतर प्रदर्शन कर रहा है जहां चीन में फोन की सेल 23 प्रतिशत तक बढ़ी है जबकि यूनिट्स शिप में भी कुछ यही आंकड़ा है. दूसरा और तीसरा स्थान ओप्पो और वीवो को मिला है तो वहीं चौथा एपल को. शओमी को पांचवा स्थान मिला है. कुल स्मार्टफोन मार्केट की अगर बता करें तो चीन में स्मार्टफोन सेल में 9.7 प्रतिशत की गिरवाट दर्ज की गई है.