नई दिल्ली: विकिपीडिया डेस्कटॉप यूजर्स के लिए एक नया फीचर लेकर आया है. ' पेज प्रिव्यू ' के इस नए फीचर के साथ यूजर्स किसी भी संबंधित विषयों के बारे में रिव्यू जान सकते हैं. यह सबकुछ पेज पर मौजूद हाइपरलिंक्स की मदद से मुमकिन हो पाएगा. पॉप- अप के साथ बेसिक जानकारी का प्रिव्यू आएगा, जिसकी मदद से यूजर्स वेबसाइट को अच्छी तरह नेविगेट कर पाएंगे. इस फीचर को सबसे पहले द वर्ज ने पकड़ा.
पेज पर मिलेगा पॉप- अप
यूजर्स अब विभिन्न हाइपरलिंक्स की मदद से वेबसाइट पर घूम सकते हैं. एक बार जब आपका कर्सर किसी विशेष लिंक पर रहेगा, तो एक पॉप- अप खुल जाएगा जो आपको स्प्लिट स्क्रीन की मदद से उस पेज से जुड़ी हुई सारी जानकारी देगा. इसके बाद अगर यूजर पॉप- अप पर क्लिक करता है तो एक प्रिव्यू पेज खुल जाएगा. जो तभी गायब होगा जब यूजर लिंक पर से कर्सर हटाएगा.
डेस्कटॉप यूजर्स के लिए सुधार जारी है: प्रोडक्ट मैनेजर
रीडिंग प्रोडक्ट विकिमीडिया फाउंडेशन के प्रोडक्ट मैनेजर ओल्गा वासीलेवा ने कहा कि, " हमें उम्मीद है कि हमारे इस कदम से विकिपीडिया पर चीजें खोजना और आसान होगा और शायद पढ़ने में भी लोगों को आसानी होगी. डेस्कटॉप यूजर्स के लिए हम फ्यूचर में और भी परिवर्तन लाने वाले हैं तो हमें इससे अधिक सुधारों की भी उम्मीद है. दूसरे शब्दों में कहें तो हम इससे बहुत खुश हैं. "
विकिमीडिया ने आगे कहा कि, पेज प्रिव्यू फीचर फिल्हाल अंग्रेजी और जर्मन भाषा में शुरू की गई है. और हमने इसका ट्रायल 2017 से ही शुरू कर दिया था. जिसमें कैटलन, इटालियन, ग्रिक, हंगेरियन और रूसी भाषा भी शामिल थे. 2014 में होवरकॉर्ड नाम के एक बीटा फीचर की शुरूआत की गई जिसका मकसद उन यूजर्स के सवालों का जवाब देना था जिन्होंने ब्राउज़र एक्सटेंशन और नेविगेशन पॉप-अप की मांग की थी जिसका उद्देशय कई अलग- अलग पेजों पर जाने को खत्म करना था.