नई दिल्ली: 4 अक्टूबर यानि कल गूगल बाजार में अपने दो नए स्मार्टफोन पिक्सेल 2 पिक्सेल 2 XL के साथ दस्तक देने वाला है. गूगल ने ये स्मार्टफोन मोबाइल की दुनिया की एक और बड़ी कंपनी HTC के साथ मिलकर तैयार किए हैं. इस स्मार्टफोन में जिस तरह के फीचर्स दिए गए हैं उसे जाहिर होता है कि एपल को कड़ी टक्कर मिलने वाली है.


कैमरे से लेकर ऑपरेटिंग सिस्टम तक के मामले में गूगल ने कुछ अलग और बेहतर करने की कोशिश की है. स्क्रीन के मामले में गूगल का फोन पिक्सेल 2 XL  18:9 के अनुपात में 6 इंच के डिस्प्ले के साथ आ रहा है.


गूगल के पिछले फोन पिक्सेल में सिंगल कैमरा दिया गया था. लेकिन फ्रंट कैमरे के जरिए पिक्सेल ने लोगों को संतुष्ट किया था. जब पिक्सेल के कैमरे को लो लाइट फोटोग्राफी के मामले में चेक किया गया था तब इस फोन ने आईफोन 7 तक को पछाड़ दिया था. लेकिन अब जब एपल और सैमसंग से लेकर सभी बड़ी कंपनियां डुअल कैमरा दे रही हैं. सभी एक ऑप्टिकल जूम का ऑप्शन भी दे रही हैं. गूगल सिंगल कैमरे के साथ ही एक डिजीटल जूम का ऑप्शन दे रहा है.


गूगल के इन फोन के टीजर से पता चलता है कि गूगल में ऑरियो 8.0 एंड्रॉयड का ऑपरेटिंग सिस्टम होगा. ये ऑपरेटिंग सिस्टम अब तक किसी एंड्रायड फोन में नहीं है. उम्मीद है कि गूगल के ये दोनों स्मार्टफोन गेम के मामले में कमाल के होंगे.


12 सितंबर को एपल ने आईफोन X लांच किया. इसकी कमाई कितनी हुई है इसके निश्चित आंकड़े अभी नहीं आए हैं लेकिन माना जा रहा है कि एपल का बाज़ार बड़ा हुआ है, लेकिन जिस तरह के फीचर खासकर कैमरे और ऑपरेटिंग सिस्टम गूगल अपने स्मार्टफोन में दे रहा है उसे देखते हुए लगता है कि पिक्सेल और पिक्सेल XL  एपल को कड़ी और बड़ी टक्कर देने के लिए तैयार हैं.