नई दिल्ली: आज बाजार में कई तरह के स्मार्टफोन मौजूद हैं. अच्छी बैटरी और शानदार लुक के स्मार्टफोन लोगों की पहली पसंद है. इसी बीच चीन की एक कंपनी यूनिहर्ट्ज ने 2.45 इंच का 4जी फोन बनाया है.
कंपनी का दावा है कि यह दुनिया का सबसे छोटा 4जी स्मार्टफोन है. जेली नाम के इस एंड्रॉएड स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 3, 790 रुपये है. छोटा सा दिखने वाले फोन ड्युअल सिम के साथ कई बेहतरीन फीचर्स से लैस है. सबसे खास बात कि यह फोन एंड्रॉयड नॉगट पर काम करेगा और एक बार फुल चार्ज होने पर तीन दिन तक यूज किया जा सकेगा.
जेली के फीचर्स;
- 4G एलटीई
- 950mAh बैटरी
- 2.45-इंच की डिसप्ले और 240 x 432 रिजॉल्यूशन
- 2 मेगा पिक्सल फ्रंट कैमरा
- 8 मेगा पिक्सल रीयर कैमरा
- 1.1 गीगाहर्ट्ज क्वॉड कोर प्रोसेसर
- ड्युअल सिम
- 1जीबी और 2जीबी रैम के साथ
- 8 जीबी और 16 जीबी स्टोरेज