नई दिल्लीः फेस स्वैपिंग एक ऐसी तकनीक है जिसमें आप अपनी तस्वीर को किसी भी बॉडी के साथ मर्ज कर सकते हैं. माइक्रोसॉफ्ट ने इस तकनीक के साथ अपनी नई एप Face Swap लॉन्च किया है. ये एंड्रॉयड एप अमेरिका और कनाडा में उपलब्ध है. जल्द ही इसे भारत में और iOS प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराया जाएगा.
कैसे करेगा काम?
इसमें आपको अपनी एक तस्वीर लेनी होगी. इसके बाद आप जिस भी बॉडी से ये फेस रिप्लेस करना चाहते हैं उसका की-वर्ड एप में डालकर सर्च करें या फिर अगर ये आप अपनी ही गैलरी की तस्वीर से रिप्लेस करना चाहते हैं तो उसे एप में एड करें.
इसके बाद जैसे ही आप सलेक्ट की गई बॉडी से फेस स्वाइप करते हैं तो ये माइक्रोसॉफ्ट एप ऑटोमैटिकली स्क्रीनटोन तस्वीर के मुताबिक एडजस्ट कर लेगा. इसके अलावा यूजर लाइज, टिल्ट, रिसाइज जैसै बाकि के एडिट अपने मुताबिक कर सकता है.
जो लोग माइक्रोसॉफ्ट के एप से परिचित है उनके लिए फेस स्वैप पुराना नाम है. कंपनी ने साल 2011 में फेस स्वैप नाम से एप लॉन्च किया था लेकिन ये एप सिर्फ विंडोज़ प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध थी. अब कंपनी ने ये फेस मॉर्फिंग एप एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म के लिए लॉन्च किया है.
फेस मॉर्फिंग तकनीक स्नैपचैट में दी गई है. यहां आप अलग-अलग तरह के क्रिएचर (जीव-जन्तु) से अपनी फेस स्वाइप कर नई तस्वीर बना सकते हैं.