नई दिल्ली: 1 फरवरी से DTH के नए नियम लागू होने वाले हैं जहां आप अपनी मर्जी के चैनल चुन सकते हैं वो भी बेहद कम कीमत पर. लेकिन इससे पहले यूजर्स के मन में अभी भी कई सवाल है. तो चलिए आज हम आपकी सारी दिक्कतों को हल कर देते हैं. क्योंकि शायद कई लोग इस मामले में काफी लेजी महसूस कर रहे हैं और कस्टमर केयर को कॉल नहीं करना चाहते. दरअसल जिस वेब एप्लिकेशन के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं उसकी मदद से आपको ये पता चल जाएगा कि कौन सा चैनल कितनी कीमत पर है और आप कौन सा पैक ले सकते हैं.
इसके लिए ट्राई ने एक नए वेब एप्लिकेशन की शुरूआत की है जिसे चैनल सेक्टर कहा जाता है. इस एप्लिकेशन की मदद से यूजर्स चैनल को कस्टमाइज और उसकी कीमत चेक कर सकते हैं. लेकिन पैक चुनने के बाद आपको अपने सर्विस प्रोवाइडर या कस्टमर केयर को कॉन्टैक्ट करना पड़ेगा.
31 जनवरी आखिरी तारीख है जब आप अपने नए DTH प्लान्स में बदलाव कर सकते हैं. प्रोसेस को पूरा करने के लिए इन स्टेप्स को करे फॉलो.
1. सबसे पहले https://channel.trai.gov.in/index.html आपको इस वेबसाइट पर जाना होगा.
2. इसके बाद इसे क्लिक पेज के बीच से गेट स्टार्टेड बटन को दबाना होगा.
3. इसके बाद अपना नाम डालकर आगे के लिए क्लिक करना होगा.
4. अगले स्टेप में आपको अपना शहर चुनना होगा और फिर आगे के लिए क्लिक करना होगा.
5. इसके बाद अपनी भाषा को चुनें और ऑप्शन पर क्लिक करें.
6. इसके बाद जॉनर चुनें जैसे स्पोर्ट्स, म्यूजिक, न्यूज.
7. अब चैनल टाइप चुनें जैसे SD (स्टैंडर्ड डेफिनेशन)HD (हाई डेफिनेशन) या फिर दोनों और फिर क्लिक करें.
8. इसके बाद ये आपको पे चैनल पेज पर लेकर जाएगा.
9. एक बार पेज पर जाने के बाद आप उन सभी चैनल्स को चुन सकते हैं जिसके लिए आपको पैसे देने होंगे. और फिर हर चैनल की कीमत को चेक कर सकते हैं. चैनल को चुनने के बाद टॉप राइट कॉर्नर में आपको पूरी कीमत दिखा दी जाएगी. इसके बाद बस आपको व्यू सेलेक्शन पर क्लिक करना होगा.