नई दिल्ली: ट्विटर ने अपने प्लेटफार्म पर मतदान शुरू होने से एक महीने की अवधि में 4.56 करोड़ ट्वीट दर्ज किए हैं. जबकि मतदान के पहले दिन गुरुवार को ही 12 लाख ट्वीट किए गए. देश में 18 राज्यों और दो केंद्रशासित प्रदेशों में गुरुवार को 91 सीटों पर मतदान हुए. प्रधानमंत्री मोदी ट्विटर पर चुनाव के पहले चरण के तहत सबसे ज्यादा बार चर्चा किए जाने वाले नेता रहे.


माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ने एक बयान में कहा, "चुनाव अभियान, नीतियां और महत्वपूर्ण सामाजिक मुद्दों को लेकर की गई घोषणाएं कुछ टॉप ट्विटेड मोमेंट्स के लिए जिम्मेदार हैं, क्योंकि मतदाता चुनाव में जाने के लिए तैयार हैं." 11 मार्च से लेकर 11 अप्रैल तक की अवधि में शीर्ष चुनावी चर्चाओं में राष्ट्रीय सुरक्षा, धर्म, नौकरी, कृषि, कर और व्यापार शामिल रहे.


पिछले माह हुए सर्वेक्षण में ट्विटर इंडिया ने कहा था कि पहली बार वोट डालने वाले 90 प्रतिशत से ज्यादा युवा अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे.