अगर आपके पास स्मार्टफोन है तो आप लोग व्हाट्सएप इस्तेमाल करते ही होंगे. इस एप के दुनियाभर में करोड़ों यूजर्स हैं. चलिए आज आपको इस एप के ऐसे फीचर्स के बारे में बताते हैं जिनके बारे में शायद ही आपने सुना होगा. इन फीचर्स का इस्तेमाल करके आप अपना चैटिंग एक्सपीरिएंस और बेहतर बना सकते हैं.


सबसे पहले बात टाइपराइटर फॉन्ट की. आप लोग व्हाट्सएप में बोल्ड और इटैलिक फॉन्ट इस्तेमाल करते होंगे लेकिन आपको टाइपराइटर फॉन्ट के बारे में नहीं पता होगा. थोड़ी मेहनत तो लगेगी लेकिन ये फॉन्ट आपके चैटिंग एक्सपीरिएंस को और भी बेहतर बना देगा. जैसे अगर आपको हैलो लिखना है तो आपको ```हैलो``` लिखना होगा. ऐसा करने पर आपका फॉन्ट बदल जाएगा.


आईसीसी ने रोहित शर्मा को चुना क्रिकेटर ऑफ द ईयर, कोहली को मिला ये खास अवार्ड


अब बात चैट को पिन करने के बारे में. दरअसल कुछ चैट महत्वपूर्ण होती हैं और आप चाहते होंगे कि ये चैट बाकी से ऊपर ही रहें. तो इसी के लिए ये ऑप्शन है कि आप चैट को पिन कर सकते हैं. आप जिस चैट को पिन करेंगे वो चैट आपको सबसे ऊपर दिखाई देगी.


आप अपने मैसेज को बुकमार्क भी कर सकते हैं. इस फीचर से आपका टाइम बचता है और आपका चैटिंग अनुभव भी बेहतर होता है.


फ्लिपकार्ट पर शुरू होने वाली है रिपब्लिक डे सेल, मिलेगी 80 प्रतिशत तक की छूट


आप सबसे अधिक किससे बात करते हैं ये भी आसानी से पता चल सकता है. इसके लिए आपको सेटिंग्स में जाना होगा और फिर डाटा एंड स्टोरेज पर क्लिक करना होगा. जैसे ही आप स्टोरेज पर क्लिक करेंगे वैसे ही आपके सामने एक लिस्ट खुल जाएगी जिससे आसानी से पता चल जाएगा कि आप सबसे अधिक चैटिंग किन लोगों के साथ करते हैं.


अगर आपके फोन में अपने आप सभी मीडिया डाउनलोड हो जाता है तो आपके फोन की मैमोरी भरने लगती है. इससे पहले व्हाट्सएप स्लो होता है और फिर फोन भी स्लो हो जाता है. ऐसे में आप सेटिंग्स में जाकर ये इंतजाम कर सकते हैं कि अपने आप कोई भी फाइल डाउनलोड ना हो.