नई दिल्ली: रिलायंस जियो ने जबसे टेलीकॉम इंडस्ट्री में एंट्री मारी है दूसरी कंपनियों को अपने प्लान में रोजाना बदलाव करने पड़ रहे हैं. कारण है जियो कम कीमत पर यूजर्स को अच्छे प्लान दे रहा है और नए यूजर्स को रोजाना जोड़ रहा है. जियो के पास फिलहाल 149 रूपये लेकर 1699 रूपये तक के प्लान है. तो चलिए इन प्लान्स के बारे में और अधिक जानते हैं.


नोट- बता दें कि इन प्लान्स में यूजर्स को रोजाना 1.5 जीबी डेटा मिल रहा है.


जियो का 149 रूपये का प्लान


यूजर्स को यहां 28 दिनों की वैधता मिलती है तो वहीं रोजाना 1.5 जीबी डेटा. इसके अलावा 100 एसएमएस रोजाना और अनलिमिटेड कॉल


349 रूपये का प्लान


70 दिनों की वैधता और रोजाना 100 एसएमएस के साथ अनलिमिटेड कॉल. वहीं रोजाना 1.5 जीबी डेटा.


399 रूपये का प्लान


84 दिनों की वैधता और रोजाना 1.5 जीबी डेटा. साथ में रोजाना 100 एसएमएस और अनलिमिटेड कॉल.


449 रुपये का प्लान


प्लान में यूजर्स को 91 दिन की वैधता के साथ डेली 1.5 हाई-स्पीड इंटरनेट डेटा वहीं अनलिमिटेड लोकल/एसटीडी कॉलिंग और डेली फ्री 100 एसएमएस.


1,699 रुपये वाला प्लान


365 दिन की वैधता और डेली 100 फ्री एसएमएस, अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉलिंग के साथ 1.5जीबी हाई-स्पीड डेटा.