नई दिल्ली: व्हॉट्सएप हाल ही में एक नया सिक्योरिटी फीचर लेकर आया था जिसकी मदद से आप अपने चैट को सिक्योर कर सकते हैं. इसकी मदद से आप व्हॉट्सएप चैट को दूसरों की नजरों से छुपा सकते हैं वो भी फेसआईडी और पासकोड की मदद से. लेकिन ये फीचर फिलहाल सिर्फ आईफोन पर ही मौजूद है. तो वहीं एंड्रॉयड वर्जन पर फिलहाल काम जारी है. लेकिन अगर आपको ये बताया जाए कि एक सिंपल ट्रिक की मदद से आप एंड्रॉयड और आईफोन में अपने चैट को छुपा सकते हैं. इस फीचर की मदद से आप किसी भी कन्वर्सेशन को चैट स्क्रीन से हटा सकते हैं तो वहीं उसे बाद में देख सकते हैं. आप दोनों ग्रुप और चैट को एक साथ आर्काइव कर सकते हैं. लेकिन बता दें कि आर्काइव चैट न तो चैट को बैकअप या डिलीट करेगा और न ही आपके एसीड कार्ड में बैकअप करेगा.
तो चलिए हम आपको बताते हैं कि आप कैसे इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं.
एंड्रॉयड
1. सबसे पहले व्हॉट्सएप खोलें
2. चैट स्क्रीन को खोलकर, उस चैट को होल्ड और टैप करें जिसे आप छुपाना चाहते हैं.
3. टॉप बार को खोलें और आर्काइव आइकन को क्लिक करें.
इससे आपकी चैट आर्काइव हो जाएगी और चैट स्क्रीन में नहीं दिखेगी. आप सभी आर्काइव चैट्स को चैट स्क्रीन के बीच में देख सकते हैं.
आईफोन
1. सबसे पहले व्हॉट्सएप खोलें.
2. चैट स्क्रीन में जाकर उस चैट पर अपनी उंगलियों को स्लाइड करें जिसे आप आर्काइव करना चाहते हैं.
3. अब टैप आर्काइव करें.
आईफोन पर आर्काइव चैट देखने के लिए टॉप पर पहले स्क्रॉल करें और फिर उसे नीचे खींचे.
वहीं अगर आप बाद में इन चैट्स को अनआर्काइव करना चाहते हैं तो ये भी मुमकिन है.
एंड्रॉयड पर कैसे करें
1. इसके लिए सबसे पहले चैट स्क्रीन पर स्क्रॉल कर बीच में जाएं.
2. अब आर्काइव चैट पर क्लिक करें.
3. चैट पर टैप और होल्ड कर उसे अनआर्काइव करें.
4. टॉप बार पर अनआर्काइव को चुनें.
आईफोन पर कैसे करें
आर्काइव चैट स्क्रीन में जाकर, अपनी उंगलियों पर चैट को स्लाइड करें. ऐसा राइट टू लेफ्ट करें.
2. फिर अनआर्काइव करें