नई दिल्ली: iPhone  11 भारतीय बाजार में भी हिट रहा है. काउंटरपॉइंट रिसर्च के मुताबिक 55 प्रतिशत मार्केट शेयर के साथ अल्ट्रा-प्रीमियम (45,000 रुपये और उससे अधिक) सेगमेंट में Apple नंबर वन पर है. Apple ने टॉप पर रहने के लिए iPhone 11 की बिक्री पर ज्यादा जोर दिया क्योंकि यह सेगमेंट में सबसे अधिक बिकने वाला स्मार्टफोन है.


iPhone 11 दुनिया भर के कई अन्य बाजारों में हिट रहा है. इसके अलावा iPhone - XR को भी लोगों ने पसंद किया है और उसकी सेल भी भारतीय बाजार में ज्यादा हुई है. काउंटरपॉइंट ने आईफोन 11 की सफलता का श्रेय नो-कॉस्ट ईएमआई और बैंकिंग ऑफर्स बताया है.


इसके अलावा Flipkart Apple Days और Amazon Apple Day सेल के दौरान भी इसका प्रमोशन किया गया था. iPhone 11 में दो कैमरे दिए गए हैं. इसमें जूम और वाइड कैमरा शॉट पर काफी ध्यान दिया गया है. इसके अलावा इसमका प्रोस्सर फास्ट है.


iphone 11 Pro के फीचर्स


iPhone 11 Pro का डिस्प्ले साइज 5.8 इंच है. साथ ही डिस्प्ले सुपर रेटिना XDR को भी सपोर्ट करता है. डिस्प्ले रेजॉलूशन 2436x1125 पिक्सल है. iphone 11 Pro आईफोन 64GB, 256GB और 512GB स्टोरेज ऑप्शंस में उपलब्ध है. इसके अलावा फोन में A13 बायोनिक चिपसेट मौजूद है. जो कि फोन की स्पीड को तेज करता है. iPhone 11 Pro के बैक में तीन रियर कैमरा सेटअप हैं. जिसमें 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड, 12 मेगापिक्सल का वाइड और 12 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस नाइट मोड के साथ है.


ये भी पढ़ें-



LG Velvet स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, सिनेमा फुल विजन डिस्प्ले के साथ और भी हैं खास फीचर्स