World Password Day: ' 123456' इस दुनिया का सबसे आसान पासवर्ड, इन तरीकों को अगर अपनाया तो कभी नहीं होगा आपका अकाउंट हैक
आज की दुनिया में कई लोग कई तरह के पासवर्ड रखते हैं, जैसे 1,2,3 या ABC@124 या फिर 123456 तो वहीं कई अपना नाम और उसके आगे नंबर रख देते हैं या अपनी जन्म की तारीख. फिशिंग अटैक को अंजाम वो लोग देते हैं जो दूसरों का यूजरनेम, पासवर्ड, और क्रेडिट कार्ड की जानकारी चुरा लेते हैं. ये इलेक्ट्रॉनिक माध्यम की मदद से किया जाता है.
नई दिल्ली: डिजिटल दुनिया में पासवर्ड की क्या अहमियत है इसका पता उन लोगों को सबसे ज्यादा है जिनके सोशल मीडिया पर कई सारे अकाउंट है. हर व्यक्ति को अपना मेल, सोशल मीडिया अकाउंट, डिजिटल फुटप्रिंट और दूसरी चीजों के लिए पासवर्ड की जरूरत होती है. आज 2 मई है और इस दिन को वर्ल्ड पासवर्ड डे के नाम से जाना जाता है. आज की दुनिया में कई लोग कई तरह के पासवर्ड रखते हैं, जैसे 1,2,3 या ABC@124 या फिर 123456 तो वहीं कई अपना नाम और उसके आगे नंबर रख देते हैं या अपनी जन्म की तारीख. अगर आप भी इन लोगों में शामिल है तो आपका अकाउंट सबसे पहले हैक हो सकता है. तो वहीं हैकर्स इस अकाउंट को सबसे ज्यादा बार निशाना बना सकते हैं. कारण है सबसे आसान पासवर्ड. अगर आप ये सोच रहे हैं कि आपने पासवर्ड सेट करते समय ग्रीन सिग्नल पाया था तो आप गलत हैं क्योंकि तभी भी आपके अकाउंट को हैक किया जा सकता है. इसे फिशिंग अटैक कहा जाता है.
क्या होता है फिशिंग अटैक?
फिशिंग अटैक को अंजाम वो लोग देते हैं जो दूसरों का यूजरनेम, पासवर्ड, और क्रेडिट कार्ड की जानकारी चुरा लेते हैं. ये इलेक्ट्रॉनिक माध्यम की मदद से किया जाता है. मान लीजिए आपके पास एक एपल की तरफ से मेल आता है जिसमें ये कहा जाता है कि आपके पासवर्ड की जरूरत है और अगर नहीं दिया तो आपका अकाउंट हमेशा के लिए लॉक हो जाएगा. आप उस लिंक पर क्लिक करते हैं और पासवर्ड के साथ अपनी दूसरी जानकारी भी डालते हैं. वो सीधे हैकर के पास पहुंच जाती है जिसके बाद आपका सारा अकाउंट हैक हो जाता है. क्योंकि ऐसा कोई मेल एपल की तरफ से भेजा ही नहीं गया.
कैसे बचें फिशिंग से?
गूगल ने आज इस स्पेशल दिन पर एक क्विज का आयोजन किया है. इस क्विज को आप इस लिंक पर जाकर खोल सकते हैं . https://phishingquiz.withgoogle.com/ इस क्विज को करवाने का मकसद आपको हैकर्स की जानकारी देना तो वहीं इन चीजों से कैसे बचा जाए इसके बारे में बताना. इस क्विज की सबसे खास बात ये है कि इसमें अपने अकाउंट को सुरक्षित रखने के लिए सारी जानकारी दी गई है. वहीं अगर हम स्कैम की बात करें तो ये स्कैम सरकारी एजेंसी और थिंक टैंक्स को भी फंसा चुकी हैं. क्विज की मदद से आप ये सीख पाएंगे कि अगर आपके पास कोई ऐसा मेल या पासवर्ड का लिंक आता है तो उस समय आपको क्या करना चाहिए और उससे कैसे बचा जा सकात है.
इन तरीकों को जरूर अपनाएं
एक तरह के पासवर्ड हर जगह न रखें- कई लोग ऐसे हैं जो एक ही तरह के पासवर्ड को हर जगह इस्तेमाल करते हैं. ये सबसे खतरनाक होता है. क्योंकि अगर हैकर को एक पासवर्ड मिल जाता है तो वो आपके दूसरे अकाउंट को भी टारगेट करेगा. वहीं अगर आपको पासवर्ड याद रखने में मुश्किल आती है तो आप एक पासवर्ड मैनेजर भी रख सकते हैं. जहां आप आसानी से अपना इमेल और एड्रेस डालकर पासवर्ड का ले सकते हैं.
टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन- जहां मुमकिन हो इसका इस्तेमाल करें. इससे ये होगा कि जैसे ही आपके अकाउंट पर कोई हाथ साफ करने की कोशिश करेगा आपके पास मैसेज या एक लिंक आ जाएगा जिससे आप अकाउंट या पासवर्ड को रिसेट कर पाएंगे.
गूगल की तरफ से ऑनलाइन सिक्योरिटी- ये आपके अकाउंट को मजबूत और सिक्योर रखने के लिए रोजाना नए नए टिप्स देगा.