World Wide Web: एनिमेटेड डूडल की मदद से गूगल मना रहा है 30वीं सालगिरह
वर्ल्ड वाइड वेब एक ऐसा एप्लिकेशन है जिसे HTML भाषा, URL एड्रेस और HTTP यानी की हाइरटेक्स्ट ट्रांस्फर प्रोटोकॉल की मदद से तैयार किया गया है. आज 2 बिलियन वेबसाइट्स ऑनलान हैं. जहां हमें इसकी मदद से न जाने कितनी सारी जानकारियां मिलता है.
नई दिल्ली: मंगलवार को गूगल ने एक एनिमेटेड डूडल की मदद से वर्ल्ड वाइड वेब यानी की WWW की 30वीं सालगिरह मनाई. इस एनिमेशन में एक पृथ्वी एक कंप्यूटर के अंदर घूम रही है जिसे लेटर्स से एक स्विच की मदद से कनेक्ट किया गया है. वर्ल्ड वाइड वेब एक ऐसा अप्लिकेश है जिसे HTML भाषा, URL एड्रेस और HTTP यानी की हाइरटेक्स्ट ट्रांस्फर प्रोटोकॉल की मदद से तैयार किया गया है. डूडल को अब पूरी दुनियाभर में प्रमोट किया जा रहा है.
सॉफ्टवेयर इंजीनियर Sir Tim Berners-Lee ने पहला वेब ब्राउजर डेवलप किया था जो WorldWideWeb.app lE. उन्होंने इसका प्रपोजल मैनेजमेंट और उनके बॉस को 12 मार्च 1989 को सौंपा था. साल 1991 तक वेब सवर्स को तैयार कर लिया गया था जो काम भी करने लगे थे.
आज 2 बिलियन वेबसाइट्स ऑनलान हैं. जहां हमें इसकी मदद से न जाने कितनी सारी जानकारियां मिलता है. वेबसाइट एक ऐसा जरिया है जिसकी मदद से आप सर्च, इमेल, गेमिंग या पढ़ने कि लिए इस्तेमाल कर सकते हैं.