नई दिल्ली: चीनी कंपनी रॉयल कॉर्पोरेशन ने दुनिया का पहला फोल्डेबल यानी की नोटबुक या डायरी की तरह खुलने और बंद होने वाला स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. जी हां आपने बिल्कुल सही सुना ये कंपनी सैमसंग नहीं बल्कि Rouyu है. इससे पहले ये कहा जा रहा था कि जल्द सैमसंग दुनिया का पहला फोल्डेबल यानी की बीच से मुड़ने वाला स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है, लेकिन इस कंपनी ने सबको पीछे छोड़ते हुए ये कारनामा कर दिखाया. Rouyu ने LG, हुवावे और दूसरी कंपनियों को अब काफी पीछे छोड़ दिया है जो ये बार-बार कह रहीं थीं कि वो दुनिया का पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन लेकर आनेवाली है. फोन का नाम Flexpai रखा गया है. Royole ने कहा कि उन्होंने फोन को तकरीबन 200,000 बार खोला और बंद किया और फोन बिल्कुल सही चला. आसान शब्दों में इस फोन को समझा जाए तो ये एक नोटबुक की तरह है जिसके चारो तरफ स्क्रीन दिया गया है. इसे आप ठीक नोटबुक की तरह खोल और बंद कर सकते हैं.





डिवाइस की खासियत


डिवाइस में नेक्स्ट जनरेशन स्नैपड्रैगन 8150 दिया गया है जिसे ऑफिशियली क्वालकॉम के जरिए खुलासा किया गया था. फोन में 6 जीबी रैम और 128 जीबी का स्टोरेज दिया गया है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. वहीं 515 जीबी स्टोरेज उन लोगों के लिए जिन्हें ज्यादा स्टोरेज की जरूरत है. कैमरे के मामले में फोन में 16 मेगापिक्सल का मेन सेंसर और 20 मेगापिकस्ल का सेकेंडरी सेंसर दिया गया है जो टेलीफोटो लेंस के साथ आता है. फोल्ड करने के बाद इसे सेल्फी कैमरे के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है तो वहीं बाद में रियर कैमरा.


डिवाइस में यूएसबी टाइप सी पोर्ट की सुविधा दी गई है लेकिन फोन में 3.5mm का हेडफोन जैक नहीं दिया गया है. वहीं फोन की बैटरी 3800mAh है.


यहां देखें वीडियो: