नई दिल्लीः जनवरी के पहले हफ्ते लास वेगस में चल रहे CES 2018 में वीवो ने दुनिया के पहले अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर वाले स्मार्टफोन के प्रोटोटाइप की पहली झलक दिखाइ थीं. कंपनी ने बताया था कि ये स्मार्टफोन प्रोडक्शन के लिए तैयार है. लेकिन इसका नाम क्या होगा इसे लेकर कोई जानकारी नहीं दी जगई थी. अब सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक इस स्मार्टफोन का नाम वीवो X20 UD होगा. चीन की सर्टिफिकेशन वेबसाइट TENAA पर इस स्मार्टफोनि को स्पॉट किया गया है. जिसमें इसकी तस्वीर और स्पेसिफिकेशन सामने आया है.
TENAA के मुताबिक वीवो X20 UD में ऑल-स्क्रीन यानी बिना फ्रंट पैनल पूरा डिस्प्ले के साथ आएगा. इसका रियर पैनल मेटल यूनीबॉडी के साथ आएगी. इसके अलावा ऊपर और नीचे की ओर एंटिना बैंड दिए जाएंगे. वीवो का ये फोन डुअल कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है जो LED फ्लैश के साथ आएगा.
वीवो X20 UD में 128 जीबी स्टोरेज हो सकती है जिसे 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा. स्मार्टफोन में 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा हो सकता है. खबर है कि ये एंड्रॉयड नूगा ओएस के साथ आएगा. इसमें 3,800mAh की बैटरी दी जा सकती है.
रिपोर्ट के मुताबिक इसकी कीमत 3,698 युआन लगभग 36,000 रुपये हो सकती है.