नई दिल्लीः एपल के डेवलपर मीट WWDC 2017 के दौरान सीईओ टिम कुक, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट कैरिज फेडरिगी और फिल शिरिल ने अपने प्रोडक्ड और सर्विस को लेकर छह बड़े ऐलान किए. इन इवेंट के आईफोन, मैकबुक, एपलवॉच और एपल टीवी से जुड़े कई बड़े अपडेट का ऐलान किया गया. इस इवेंट में क्या कुछ खास रहा ये हम आपको बता रहे हैं.
watchOS 4: सोमवार को एपल ने अपनी स्मार्टवॉच के लिए ऑपरेटिंग सिस्टम watchOS 4 उतारा. इस नए ओएस में आपको नया ले-आउट नजर आएगा. इसमें नया वर्कआउट यू-आई (यूजर इंटरफेज) दिया गया है. नए ओएस अपडेट में फ्रंट डिस्पले पर स्मार्ट वॉयस असिस्टेंट सिरी दिया गया है जो इसे पहले से ज्यादा इंटरेक्टिव बनाता है.
iOS 11: ये अपडेट सितंबर महीने से उपलब्ध होगा. इस नए ओएस अपडेट में सिरी को बेहतर बनाया गया है. कंपनी का कहना है कि नए iOS 11 में सिरी डिवाइस के साथ आसानी से सिंक्रोनाइज (तालमेल बैठा) कर सकेगा. इसके अलावा पेपाल की तर्ज पर एपल ने पीर-टू-पीर (पीटूपी) पेमेंट मोड लॉन्च किए है. जो एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति को फंड ट्रांसफर के काम आएगा. इस अपडेट के बाद आईपैड यूजर्स को ड्रैग-ड्रॉप की सुविधा मिलेगी.
iMac प्रो, मैकबुक एयर: मैकबुक एयर को लंबे वक्त बाद अपडेट मिला है. लंबे वक्त बाद में कंपनी ने नया मैक डिवाइस उतारा है. आईमैक प्रो इस साल दिसंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. कंपनी ने इसकी कीमत 4,999 डॉलर रखी है. कंपनी का कहना है कि ये अब तक सबसे पावरफुल मैक कंप्यूटर है.
Mac OS High Sierra: मैक ओएस हाई सिएरा कंप्यूटर ओएस सिस्टम का नया अपडेट है. इससे पहले पिछले साल कंपनी ने mac OS सिएरा उतारा था. ये पहला ओएस है जो वर्चुअल रिएलिटी हेड सपोर्टिव है. इसके साथ ही कंपनी ने सर्च इंजन सफारी में सेक्योरिटी प्राइवेसी को खास ध्यान में रखकर डिजाइन किया है.
Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
WWDC 2017: जानें एपल ने क्या कुछ बड़ा ऐलान किया?
एबीपी न्यूज, वेब डेस्क
Updated at:
06 Jun 2017 02:42 PM (IST)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -