WWDC 2018: iPhone और iPad के लिए आया iOS 12, ये हैं 10 नए और गेमचेजिंग फीचर
ARKit 2 से लेकर सिरी को और बेहतर बनाने तक इसमें कई मजेदार फीचर जोड़े गए हैं. iOS के ऐसे ही नए और काम के फीचर्स के बार में हम आपको बता रहे हैं.
नई दिल्लीः एपल ने सोमवार देर रात कैलिफोर्निया के सैन जोस में चल रहे WWDC (वर्ल्ड वाइड डेवलपर कॉन्फ्रेंस) में आईफोन और आईपैड के नए ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 12 का ऐलान किया. सॉफ्टवेयर अपडेट के साथ एपल ने ना सिर्फ बेहतर परफॉमेंस पर जोर दिया है बल्कि कई नए फीचर इस नए सॉफ्टवेयर में दिए गए हैं. ARKit 2 से लेकर सिरी को और बेहतर बनाने तक इसमें कई मजेदार फीचर जोड़े गए हैं. iOS के ऐसे ही नए और काम के फीचर्स के बार में हम आपको बता रहे हैं.
Augmented Reality और ARKit 2 ये फोन के ऑगमेंटेड रिएलियटी के एक्सपीरियंस को और भी बेहतर बनाएगा. इसके लिए एपल ने AR किट 2 उतारा है. जिसकी मदद से एक ही AR एनवॉरमेंट को कई यूजर्स एक साथ एक्सपीरियंस कर सकेंगे. ये सॉफ्टवेयर अपडेट बेहतर फेस ट्रैकिंग, रियर रेंडर, 3D ऑब्जेक्ट डिटेक्शन जैसे फीचर के साथ आता है. एपल iOS 12 में एक नया USDZ फाइल फॉर्मेट लेकर आया है. इसके लिए कंपनी adobe के साथ काम कर रही है.
एपल ने मेज़र (Measure) नाम का एक नया एप उतारा है जो AR की मदद से किसी भी ऑब्जेक्ट की नाम ले सकने में सक्षम है.
Siri शॉर्टकट एपल के असिस्टेंस सिरी को पहले से ज्यादा स्मार्ट बनाया गया है. अब सिरी शॉर्टकट के जरिए थर्ड पार्टी एप को इससे जोड़ा जा सकेगा. जैसे अगर आप अपने घर की चाबी खो गए हैं तो सीरी से बोलें “I lost my keys” . सिरी इसके बाद Tile एप (चीजें खोजने के लिए डिजाइन किया गया एप) की मदद से आपकी चाबी खोजेगा. यानी थर्ड पार्टी एप के जरिए सिरी आपके लिए और भी मददगार साबित होने वाला है.
इसके अलावा सिरी आपके मेल , टाइम, लोकेशन जैसे फैक्टर का भी ख्याल रखेगा. ये आपको आपके मीटिंग से जुड़ी जानकारी रिमाइंड कराएगा. अगर आप अपने शेड्यूल वक्त से मीटिंग के लिए लेट हो रहे हैं तो सीरी आपको याद दिलाएगा कि आप अपने बाकी टीम वालों को इसकी जानकारी दे दें.
फोटो iOS 12 में फोटो एप में सर्च का ऑप्शन दिया गया है जो इसबार के बड़े अपडेट्स में से एक है. फोटो एप में जाकर अब यूजर जगहों, फोटो में मौजूद लोगों और कैटेगरी के आधार पर फोटो सर्च कर सकता है. इसे ऐसे समझिए कि अगर आप किसी म्यूजिक कंसर्ट में गए हैं तो फोटो के सर्च ऑप्शन में जा कर कंसर्ट टाइप करें. यहां आपको कंसर्ट की सारी तस्वीरें भेज सकेंगे. इसके अलावा और भी कई शब्द जैसै vacation, sporting event जैसे की-वर्ड के जरिए भी इससे जुड़ी तस्वीरें खोजी जा सकेंगी. एपल ने 40 लाख तरह के की-वर्ड उतारे हैं जिससे फोटो एप सर्च बेहतर होगा. एक खास बात ये भी जोड़ी गई है कि अब iCloud में फोटो फुल रिजॉल्यूशन में सेव होंगी.
CarPlay एपल का इन-कार सॉफ्टवेयर कंट्रोल सिस्टम CarPlay अब थर्ड पार्टी एप के नेविगेशन सपोर्ट करेगा. यानी अगर आप चाहें तो अब गूगल मैप डाउनलोड कर सकेंगे और आपको एपल मैप पर ही सिर्फ निर्भर नहीं रहना होगा.
मैसेज अब मैसेज टंग डिटेक्शन, विंक 3D एनिमोजी सपोर्ट करेंगे. इसे अब तक सिर्फ आईफोन X सपोर्ट करता था. एपल ने नए टाइगर, भूतों वाले एनिमोजी उतारे हैं.
मीमोजी (Memoji) iOS 12 में नया फीचर मीमोजी दिया गया है. ये आईफोन X यूजर्स को कस्टमाइज 3D इमोजी देगा. ये काफी कुछ सैमसंग के गैलेक्सी S9 में दिए गए AR इमोजी जैसा है. इसमें यूजर अपनी शक्ल या किसी की भी शक्ल को AR इमोजी में बदल सकता है. एपल ने फेसटाइम के दौरान कैमरा इफेक्ट जोड़ा है. अब फेसटाइम में यूजर टेक्स्ट, एनिमोजी , स्टीकर जोड़ सकते हैं.
स्क्रीन टाइम (Screen Time) एपल ने Do Not Disturb को बेहतर बनाने के लिए कई फीचर उतारे हैं इसी में एक नया फीचर है स्क्रीन टाइम. स्क्रीन टाइम आपको हफ्ते में आपके द्वारा आईफोन या आईपैड पर की गई सारी एक्टिविटी का सारांश पेश करता है कि आपने अपना आईपैड या आईफोन कैसे यूज किया.
यहां आप किसी भी एप के लिए लिमिट वक्त तय कर सकते हैं. ऐसे में जब आप तय वक्त से ज्यादा किसी एप का इस्तेमाल करेगे तो आईफोन/आईपैड आपको एलर्ट करेगा. यहां यूजर एप के लिए डाउन टाइम तय कर सकते हैं, ऐसे में तय समय के बाद एप ब्लॉक हो जाएगी.
Group FaceTime
एपल ने अपने वीडियो कॉलिंग एप फेसटाइम में मोस्ट अवेटेड फीचर ग्रुप फेसटाइम दिया है. आप एक ही साथ कई यूजर फेसटाइम कॉल कर सकेंगे. iOS 12 का ये एक बड़ा अपडेट है. 32 लोगों को ऑडियो या वीडियो कॉल पर जोड़ा जा सकेगा. यहां ग्रुप कॉल में किसी यूजर को किसी भी वक्त जोड़ा जा सकता है.
Apps एपल एप के एक्सपीरियंस को भी iOS 12 में बेहतर किया है. अब एपल न्यूज एप में नेविगेशन और ब्राउजिंग के लिए विजेट एड किए जा सकेंगे .
नोटिफिकेशन iOS 12 में नोटिफिकेशन में भी बड़े बदलाव किए गए हैं. अब नोटिफिकेशन को लेकर यूजर चुन सकेंगे कि एप की नोटिफिकेशन लॉक स्क्रीन पर पॉपअप हो और किस एप की नोटिफेशन नोटिफिकेशन-बार में जाए.
कौन-कौन से डिवाइस करेंगे iOS 12 सपोर्ट
क्रैग फेडरिगी ने बताटा कि iOS 12 उन सभी डिवाइसेस के लिए अवेलेबल होगा, जो iOS 11 को सपोर्ट करते हैं. जिससे अब iPhone 5S में भी iOS 12 अपडेट मिलेगा.
iPhone X iPhone 8 iPhone 8 प्लस iPhone 7 iPhone 7 प्लस iPhone 6s iPhone 6s प्लस iPhone 6 iPhone 6 प्लस iPhone SE iPhone 5s 12.9-inch iPad Pro 2nd जेनरेशन 12.9-inch iPad Pro 1st जेनरेशन 10.5-inch iPad Pro 9.7-inch iPad Pro iPad एयर 2 iPad एयर iPad 5th जेनरेशन iPad मिनी 4 iPad मिनी 3 iPad मिनी 2 iPod touch 6th जेनरेशन