नई दिल्ली: भारतीय स्मार्टफोन बाजार में शाओमी ने चार साल पहले एंट्री ली थी और अब इन चार सालों में शाओमी को भारत में पहचान की जरुरत नहीं है. बजट सेगमेंट में शाओमी पकड़ भारत में सबसे ज्यादा है. शाओमी ने अपनी चौथी सालगिरह के मौके पर कस्टमर्स के लिए सेल लेकर आ रहा है जो mi.com पर होगी. ये सेल 10 जुलाई से शुरु होकर 12 जुलाई तक चलेगी. Mi मेंबर्स 9 जुलाई को दोपहर 12 बजे इस सेल का लाभ उठा सकेंगे.


इस सेल में शाओमी कई बेहतरीन डील पेश करेगी जिसमें 4 रुपये में Mi LED स्मार्ट टीवी (55 इंच), रेडमी Y2, रेडमी नोट 5 प्रो और Mi बैंड को रखा जाएगा. ये फ्लैश सेल होगी. सेल के दौरान Mi Mix 2 और Mi Max 2 पर भी डिस्काउंट मिलेगा.



शाओमी ने इस सेल के लिए SBI, Paytm और MobiKwik के साथ साझेदारी की है जिसके तहत कस्टमर को इंस्टेंट डिस्काउंट और कैशबैक दिए जाएंगे. Mi एनीवर्सरी सेल में SBI क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने वालों को 7,500 की खरीद पर फ्लैट 500 रुपये की छूट मिलेगी. 8,999 रुपये की खरीदारी करने वाले अगर पेटीएम से भुगतान करते हैं तो उन्हें 500 रुपये की छूट, 1000 का कैशबैक फ्लाइट बुकिंग पर और 200 रुपये की छूट टिकट बुकिंग पर दी जाएगी. MobiKwik से खरीदारी करने वालों को 25% तक का सुपरकैश मिलेगा.



Mi Anniversary की फ्लैश सेल
Mi एनीवर्सरी में 4 रुपये वाली फ्लैश सेल सबसे खास होगी. इसमें 10 जुलाई से 12 जुलाई तक शाम 4 बजे Mi.com पर फ्लैश सेल आयोजित की जाएगी. कंपनी इसमें Mi LED स्मार्ट टीवी (55 इंच), रेडमी Y2, रेडमी नोट 5 प्रो और Mi बैंड महज 4 रुपये में खरीदने का मौका देगी. ये फ्सैश सेल है ऐसे में अगर इसके स्टॉक जल्दी सोल्ड आउट हो गए तो आप इस सेल का फायदा नहीं उठा पाएंगे.


स्पेशल डिस्काउंट
इन फ्लैश सेल के अलावा शाओमी अपने कुछ खास प्रोडक्ट पर स्पेशल डिस्काउंट देगी. Mi Mix 2 जिसकी कीमत 29,999 रुपये है इस सेल में 27,999 रुपये में खरीद सकते हैं. Mi Max 2 14,999 रुपये में उपलब्ध होगा जिसकी कीमत 15,999 रुपये है. Mi ईयरफोन को सेल में 649 रुपये में खरीद सकेंगे. इसके अलावा मी बैकपैक, मी बैंड पर भी अच्छी डील दी जा रही है.