नई दिल्ली: एक साल पूरे होने वाले हैं और एक ब्रैंड ऐसा है जो हमेशा ही अपने फोन की कीमत घटाता है. ब्रैंड का नाम शाओमी है. लीक्स की अगर बात करें तो ये कहा जा रहा है कि शाओमी पोको एफ1 के अगले वेरिएंट को लॉन्च किया जा सकता है. लेकिन ठीक इससे पहले कंपनी ने पोको फोन के 6 जीबी+ 128 जीबी वेरिएंट की कीमत में 2000 रुपये की कटौती कर दी है.
कीमत
पोको एफ1 के 6 जीबी और 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 20,999 रुपये है यानी की 2000 रुपये की कटौती के बाद इस कीमत पर अब आप फोन खरीद सकते हैं. ये ऑफर सिर्फ 4 दिनों के लिए है यानी की 25 से 28 मार्च तक और वो भी फ्लिपकार्ट और मी.कॉम पर.
ऑफर
यूजर्स को इस बात का ध्यान रखना होगा कि बाकी दो वेरिएंट की कीमत में कोई भी कटौती नहीं की गई है. बेस वेरिएंट 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत 19,999 रुपये है जबकि सबसे बड़े वेरिएंट की कीमत यानी की 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज की कीमत अभी भी 27,999 रुपये है. शाओमी 6 जीबी और 64 जीबी वेरिएंट पर 2000 रुपये का कैशबैक दे रहा है तो वहीं 8 जीबी और 256 जीबी पर 3000 रुपये का कैशबैक.
फोन के फीचर्स
फोन में पोलीकॉर्बोनेट यूनिबॉडी डिजाइन दिया गया है. फोन का स्क्रीन 6.18 इंच का स्क्रीन है जो FHD+ रेजॉल्यूशन और नॉच डिस्प्ले के साथ आता है. फोन में क्वालकॉमस 2.8Ghz 10nn फिनफिट स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर और एड्रिनो 630 जीपीयू के साथ आता है.
फोन MIUI एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर काम करता है. फोन की बैटरी 4000mAh की है. कैमरे के मामले में फोन में 20 मेगापिक्सल का सेंसर है वहीं बैक और डुअल कैमरा एआई को सपोर्ट करता है जहां 12 और 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर दिया गया है.