नई दिल्ली: भारत की नंबर 1 स्मार्टफोन कंपनी बनने के बाद चाइनीज मोबाइल मेकर शाओमी अब बड़ा धमाका करने की तैयारी में है. पिछले महीने भारत में LED टीवी लॉन्च करने के बाद शाओमी इस साल के अंत तक 6 नए स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है.
शाओमी इंडिया के हेड मनु जैन ने कहा है कि वह भारत में ना सिर्फ 6 नए स्मार्टफोन लॉन्च करना चाहते हैं, बल्कि ऑफलाइन मार्केट में पहुंच बढ़ाना चाहते हैं. इसके साथ ही उनका कहना है कि शाओमी स्मार्टफोन के अलावा भी कंपनी भारत में दूसरे इलैक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स लॉन्च करना चाहती है.
मनु जैन ने अंग्रेजी अखबार मिंट को दिए इंटरव्यू में कहा, ''भारत में हमारे सफर की शुरुआत हुई है. हम यहां बहुत कुछ हासिल कर सकते हैं.'' नए प्रोडक्ट्स के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, ''हम अब भारत में स्मार्टफोन के अलावा दूसरे इलैक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट का विस्तार करने के लिए तैयार हैं.'' हालांकि उन्होंने यह साफ नहीं किया है कि वह कौन से नए प्रोडक्ट भारत में लॉन्च करेंगे.
इसके अलावा उन्होंने बताया है कि वह ऑफलाइन मार्केट में अपनी पहुंच बढ़ाना चाहते हैं. इस समय शाओमी के भारत में 26 स्टोर हैं. बता दें कि पिछले साल की चौथी तिमाही में शाओमी 25 फीसद मार्केट शेयर के साथ नंबर 1 स्मार्टफोन कंपनी बनी थी.
शाओमी 14 मार्च को भारत में अपना नया स्मार्टफोन रेडमी 5 लॉन्च करने जा रही है. पिछले महीने भी शाओमी ने दो नए स्मार्टफोन रेडमी नोट 5 और रेडमी नोट 5 प्रो लॉन्च किए थे.