नई दिल्ली: वर्तमान में स्मार्टफोन मार्केट में शाओमी के कई डिवाइस शामिल है जिन्हें बेहतर बनाने के लिए कंपनी अपडेट की सुविधा देती रहती है. इसमें कंपनी के बजट स्मार्टफोन सबसे आगे हैं. अब चीनी कंपनी ने उन डिवाइस की लिस्ट अपडेट की है जिसमें ये कहा गया है कि आनेवाले वक्त में कौन से डिवाइस को एंड्रॉयड पाई और एंड्रॉयड ओरियो का अपडेट दिया जाएगा. सभी स्मार्टफोन्स को चौथे क्वार्टर में अपडेट किया जाएगा.
इस लिस्ट में उन स्मार्टफोन का भी नाम शामिल है जिन्हें इस साल के अंत तक इस सॉफ्टेवयर का बीटा अपडेट दिया जाएगा. इस लिस्ट में जो डिवाइस शामिल हैं वो या तो एंड्रॉयड ओरियो पर काम करते हैं या लेटेस्ट एंड्रॉयड पाई. जो एंड्रॉयड पाई पर काम करते हैं उनमें मी मिक्स 2S,मी8 और मी 8 एक्सप्लोरर शामिल हैं.
रेडमी 5, 5A, 5 प्लस और मी मिक्स 5 वो शाओमी के डिवाइस है जिन्हें एंड्रॉयड अपडेट इसे क्वार्टर में दिया जाएगा. जबकि मी मिक्स 3 और मी 8 लाइनअप वाले फोन्स को एंड्रॉयड पाई इस साल के चौथे क्वार्टर में दिया जाएगा. हालांकि इसपर शाओमी की तरफ से कोई अपडेट नहीं आया है.