नई दिल्लीः बीते साल अक्टूबर में चाइनीज कंपनी शाओमी ने अपना स्मार्टफोन Mi MIX चीन में लॉन्च किया था. ये कंपनी का पहला बेजल-लेस स्मार्टफोन है. अब लॉस वेगास में चल रहे CES 2017 में कंपनी ने इस स्मार्टफोन का व्हाइट कलर वैरिएंट उतारा है.
व्हाइट कलर वैरिएंट के साथ ये स्मार्टफोन प्रीमियम तो दिखता है लेकिन इसके साथ इसका लेस बेजल लुक थोड़ा धुधला पड़ जाता है. वहीं ब्लैक कलर वैरकिएंट में डिवाइस का बेजल-लेस होना और उभर कर सामने आता है. Mi Mix स्मार्टफोन 91.3 फीसदी स्क्रीन टू रेश्यो अनुपात है.
Mi Mix स्मार्टफोन लॉन्च किया था जो कि पावरफुल क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर से लैस था. स्मार्टफोन के दो वेरिएंट चीन में लॉन्च किए गए थे 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट के साथ 4GB रैम दी गई थी जबकि 256GB स्टोरेज के साथ 6GB रैम दी गई थी.
स्मार्टफोन में 6.4 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया है. MI Mix स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है. MI Mix स्मार्टफोन में 4400mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है. स्मार्टफोन क्वीक चार्जिंग 3.0 तकनीक से लैस है.
कीमत
Mi MIX अभी सिर्फ चीन के बजारों में ही उपलब्ध है और ये व्हाइट वैरिएंट भी चीनी बाजारों में ही उपलब्ध होगा. इस नए वैरिएंट की कीमत से शाओमी ने परदा नहीं उठाया है. ब्लैक वैरिएंट की कीमत 3,499 युआन ( लगभग 34,000 रुपये ) और प्रो वैरिएंट की कीमत 3,999 युआन ( लगभग 40,000 रुपये) है.