Xiaomi ने एक बार फिर किया इस कंपनी का अपमान, इस बार Huawei P30 प्रो शामिल
हुवावे ने जैसे ही अपना लेटेस्ट पी सीरीज का स्मार्टफोन पी30 और पी30 प्रो को लॉन्च किया. शाओमी ने बैक टू बैक अपने फेसबुक पेज पर दो पोस्ट शेयर किए. दूसरे पोस्ट में शाओमी ने हुवावे P30 और Mi9 की तुलना की. ' शाओमी में हम आपको कई बेहतरीन प्रोडक्ट्स देते हैं वो भी #HonesPrices पर.
![Xiaomi ने एक बार फिर किया इस कंपनी का अपमान, इस बार Huawei P30 प्रो शामिल Xiaomi back to trolling, this time its huawei p30 pro Xiaomi ने एक बार फिर किया इस कंपनी का अपमान, इस बार Huawei P30 प्रो शामिल](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/03/27133255/xiomi-huawei.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: चीनी स्मार्टफोन ब्रैंड शाओमी हमेशा अपने टक्कर वाली कंपनियों को सोशल मीडिया पर ट्रोल करता रहता है. इससे पहले भी शाओमी एपल और सैमसंग जैसी बड़ी कंपनियों को ट्रोल कर चुकी है. लेकिन इस बार शाओमी ने अपने खुद के देश के ही कंपनी को ट्रोल कर दिया. जी हां हम बात कर रहे हैं हुवावे की. हुवावे ने जैसे ही अपना लेटेस्ट पी सीरीज का स्मार्टफोन पी30 और पी30 प्रो को लॉन्च किया. शाओमी ने बैक टू बैक अपने फेसबुक पेज पर दो पोस्ट शेयर किए. इससे पहले भी कंपनी आईफोन XS और XS मैक्स को लेकर ऐसा कर चुकी है.
अपने पहले फेसबुक पोस्ट में शाओमी ने हुवावे पी30 प्रो के लॉन्च इवेंट को हाइलाइट कर लिखा, क्या ये जरूरी था? वहीं दूसरे पोस्ट में शाओमी ने हुवावे P30 और Mi9 की तुलना की. ' शाओमी में हम आपको कई बेहतरीन प्रोडक्ट्स देते हैं वो भी #HonesPrices पर. लेकिन क्या आपको लगता है एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन आपका भाग्य बदल सकता है? #Mi9
हुवावे ने आज ग्लोबली पी जेनरेशन के अपने फ्लगैशिप स्मार्टफोन्स को लॉन्च कर दिया. कंपनी ने इस दौरान दो नए हैंडसेट लॉन्च किए हैं जिसमें हुवावे पी30 और पी30 प्रो शामिल है. दोनों को भारत में जल्द ही लॉन्च किया जाएगा. दोनों फोन की खास बात इसका कैमरा है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)