Xiaomi Band 7 जल्द ही भारत में लॉन्च हो सकता है, जिसका संकेत इसके लेटेस्ट सर्टिफिकेशन से मिल रहा है. Mi स्मार्ट बैंड 7 को हाल ही में भारतीय मानक ब्यूरो से सर्टिफिकेशन मिला है. इससे संकेत मिलता है कि इस स्मार्टबैंड को जल्द ही भारत में लॉन्च किया जा सकता है. शाओमी बैंड 7 (Xiaomi Band 7) को पिछले महीने चीन में लॉन्च किया गया है और इसके जल्द ही भारत में दस्तक देने की उम्मीद है. इसमें SpO2 के साथ कई जबरदस्त हेल्थ फीचर्स भी हैं. यहां इस स्मार्ट बैंड की खासियतों के बारे में जानने के लिए पढ़ें.


Xiaomi Band 7 कब लॉन्च होगी?


एक टिप्टर ने Xiaomi Band 7 को स्पॉट किया था. इसके नॉन एनएफसी वर्जन को बीआईएस सर्टिफिकेशन मिला है, जिसका मॉडल नंबर M2129B1 बताया गया है, लेकिन बीआईएस लिस्टिंग में स्पेसिफिकेशंस का जिक्र नहीं है. इसलिए अभी इसके भारतीय मॉडल के फीचर्स की पुष्टि करना अभी सही नहीं है, लेकिन इतना तो साफ हो गया है कि स्मार्टबैंड को जल्द ही भारत में लॉन्च किया जा सकता है.


Xiaomi Band 7 की कीमत:


इसके अलावा Xiaomi Band 7 की कीमत भी लीक हुई है, जिसके मुताबिक इसकी कीमत करीब 4000 रुपये के आसपास हो सकती है. पिछले महीने इस फिटनेस बैंड को चीन में लॉन्च किया गया था. आइए एक नजर डालते हैं इसके चीनी मॉडल के फीचर्स पर.


Xiaomi Band 7 के फीचर्स:


इस फिटनेस बैंड में 1.62 इंच का AMOLED डिस्प्ले है जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 192 x 490 है. इसमें 500 निट्स की पीक ब्राइटनेस है. डिवाइस ऑलवेज ऑन डिस्प्ले के साथ आता है. डिजाइन की बात करें तो यह पिछले मॉडल से मेल खाता है.


Xiaomi Band 7 का वजन 13.5 ग्राम है, जो काफी हल्का है. इसमें जिओ एआई असिस्टेंट का सपोर्ट है और यह 120 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड को सपोर्ट करता है. फिटनेस बैंड में गतिविधि ट्रैकिंग सभी मोडर्न सुविधाएं हैं. कंपनी का कहना है कि यह सिंगल चार्ज में 14 दिनों का बैटरी बैकअप दे सकती है. इसे वाटर प्रूफिंग के लिए 5ATM सर्टिफिकेशन मिला है. वियरेबल में चार्जिंग के लिए मैग्नेटिक पोर्ट दिया गया है.