(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Xiaomi Band 7 Launch: इस नए शानदार फिटनेस ट्रैकर में मिलेगी बैंड से भी बड़ी बैटरी, जानें स्पेसिफिकेशन्स और कीमत
Xiaomi Band 7 Launch 2022: लॉन्च से पहले बैंड 7 की स्पेसिफिकेशन के बारे में चर्चा की जा रही है, अभी तक लीक हुई फोटो से यही अंदाजा लगाया जा सकता है कि Xiaomi Band 7 एडवांस फीचर्स से लैस है.
Xiaomi Band 7 निस्संदेह फिटनेस ट्रैकर मार्केट में सबसे सफल बैंड में से एक है. यह एमआई बैंड 6 का फॉलो अप है जो अभी भी सबसे अच्छे, सस्ते फिटनेस ट्रैकर्स में से एक है. Xiaomi Band 7 को चीन में 24 मई को Redmi Note 11T सीरीज के स्मार्टफोन्स के साथ लॉन्च किया जाएगा. लॉन्च से पहले बैंड 7 की स्पेसिफिकेशन के बारे में चर्चा की जा रही है, अभी तक लीक हुई फोटो से यही अंदाजा लगाया जा सकता है कि Xiaomi Band 7 एडवांस फीचर्स से लैस है. बैंड की लीक हुई फोटो से मॉडल नंबर- M23130B1 और डिवासज के साथ इसकी कम्पेटिबिलिटी (iOS 10 या न्यू और Android 6.0 या न्यू) का पता चलता है. बाकी फीचर्स पिछले साल लॉन्च हुए Mi Band 6 जैसे ही मिल सकते हैं.
Xiaomi Band 7 में कितनी होगी बैटरी और डिस्प्ले?
रिटेल बॉक्स की सामने आई तस्वीरों से पता चलता है कि teXiaomi Band 7 में 180 mAh की बैटरी होगी, जो बैंड 6 से बड़ी होगी. कुछ और स्पेसिफिकेशन में 1.62-इंच की थोड़ी बड़ी स्क्रीन वाला AMOLED डिस्प्ले शामिल है. बैंड 7 व्हाइट, ऑरेंज, ब्लू, ग्रीन और क्लासिक ब्लैक सहित कई अट्रैक्टिव कलर ऑप्शन्स में आ सकता है.
जानें Xiaomi Band 7 में कौन से मोड मिलने की उम्मीद:
इसमें हार्ट रेट, ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर, कैलोरी काउंट, स्टेप काउंटिंग, वेदर अलर्ट, स्लीप ट्रैकिंग और 100+ स्पोर्ट्स मोड की सुविधा होने की उम्मीद है. इसमें जीपीएस कनेक्टिविटी की भी उम्मीद की जा रही है, हालांकि रिटेल बॉक्स इसको लेकर अभी कुछ भी खुलासा नहीं किया गया है. लीक हुई फोटो से लगता है कि बैंड में एनएफसी होने का भी अनुमान है, जिसका अर्थ है कि कुछ बाजारों को यह सुविधा मिल सकती है और अन्य को परमिशन और सर्टिफिकेट रूल्स के आधार पर ये उपलब्ध नहीं होगी.
कितनी होगी Xiaomi Band 7 की कीमत:
Xiaomi Band 7 बॉक्स में एक ट्रैकर, चार्जिंग केबल, रिस्ट स्ट्रैप और इंट्रोडक्शन मेनुअल शामिल होगी. इसकी कीमत करीब 269 युआन यानि 3123 रुपये हो सकती है.
ये भी पढ़ें-
Apple iPhone: आईफोन यूजर्स के लिए बुरी खबर, अब इन आईफोन यूजर्स को व्हाट्सऐप सपोर्ट मिलना होगा बंद
Fire-Boltt की इस न्यू लॉन्च वॉच की कीमत और फीचर्स जानकर रह जाएंगे हक्के बक्के!