भारतीय मोबाइल बाजार में गिरती साख को बचाने के लिए सैमसंग ने अब कमर कस ली है. चीनी मोबाइन जाइंट कंपनी शाओमी की लोकप्रियता में सेंध लगाने के लिए सैमसंग ने अपने दो बजट मोबाइल वेरिएंट्स को भारतीय बाजार में उतारा है. दिग्गज कोरियाई कंपनी ने 'गैलेक्सी एम' स्मार्टफोन सीरीज के दो वेरिएंट्स को बाजार में उतारा है.


'गैलेक्सी एम 10' स्मार्टफोन की कीमत एक हजार रुपये का अंतर रखा गया है. गैलेक्सी एम10 के 2जीबी रैम और 16जीबी स्टोरेज वाले वर्जन की कीमत 7,990 रुपये है जबकि 3जीबी रैम और 32जीबी स्टोरेज वाले वर्जन की कीमत 8,990 रुपये रखी गई है.



वहीं, 'गैलेक्सी एम20' के 3जीबी रैम और 32जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 10,990 रुपये रखी गई है तो वहीं 4जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 12,990 रुपये रखी गई है. दोनों ही स्मार्टफोन एमेजन डॉट इन पर 5 मार्च से उपलब्ध होंगे.


चीनी मोबाइल कंपनी शाओमी ने अपने शानदार स्मार्टफोन को लॉन्च कर भारतीय बाजार में अपनी बादशाहत हासिल कर ली है. कुछ साल पहले सैमसंग भारतीय बाजार में स्मार्टफोन का मार्केट लीडर हुआ करता था. मगर इन दोनों स्मार्टफोन की पेशकश से सैमसंग कोशिश की सरहना की जानी चाहिए.


भारत पहला देश है जहां नई सीरीज के स्मार्टफोन्स लांच किए जा रहे है. 'एम' सीरीज सैमसंग के ऑनलाइन स्टोर पर भी उपलब्ध होगा. इसके अलावा इस Amazon पर भी सेल किया जाएगा.



सैमसंग ने इन स्मार्टफोन में भारतीय स्मार्टफोन यूजर्स का काफी ख्याल रखा है. इन स्मार्टफोन में बड़ी बैटरी, क्विक चार्जिंग और अच्छे फीचर्स को शामिल किया गया है. सैमसंग अब अपना पूरा फोकस भारत में लगा रहा है जहां तकरीबन एक बिलियन वायरलेस सब्सक्राइबर्स हैं तो वहीं 350 मिलिनय यूजर्स ऐसे हैं जो स्मार्टफोन का इस्तेमाल नहीं करते.
सैमसंग इंडिया बिजनेस भारत में अपने स्मार्टफोन 250,000 रिटेल आउटलेस्ट की मदद से बेचता है तो वहीं 2000 एक्सक्लूसिव स्टोर्स भी है. यूजर्स को 2000 सर्विस सेंटर्स की सुविधा भी मिलती है.


इस स्मार्टफोन को लॉन्च करने के पीछे सैमसंग की पूरी रणनीति लो बजट रेंज में अपनी विश्वसनीयता फिर से साबित करने की है, ताकि इस सेग्मेंट में उसे वापस से वह कामयाबी हासिल हो सके.