नई दिल्लीः चाइनीज कंपनी शाओमी दुनिया की सबसे ज्यादा वियरेबल बेचने वाली कंपनी बन गई है. शाओमी इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट इंडिया और मैनेजिंग डायरेक्टर मनु जैन ने ट्वीट करके ये जानकारी दी है. मनु जैन ने बताया कि शाओमी वियरेबल सेक्टर में 2017 के पहले क्वार्टर में टॉप पर है.


 


इसके साथ ही एक तस्वीर शेयर की गई है जिसमें टॉप 5 स्मार्ट वियरेबल कंपनियों की जानकारी दी गई है. इस लिस्ट में 14.7% शेयर के साथ शाओमी नंबर वन की जगह पर है वहीं 14.6% मार्केट शेयर के साथ एपल दूसरे नंबर, 12.3% मार्केट शेयर के साथ फिटबिट तीसरे और चौथे नंबर पर 5.5% मार्केट शेयर के साथ सैमसंग है.


हालांकि इन आंकड़ों में एपल और शाओमी के बीच का अंतर काफी कम है. यानी की दोनों ही कंपनियों के बीच कांटे की टक्कर है. एपल और फिटबिट को पीछे छोड़कर शाओमी का नंबर वन बनना कंपनी के लिए बड़ी उपलब्धि रही है. वहीं इस लिस्ट पर गौर करें तो फिटबिट और एपल के मार्केट शेयर के में बड़ा अंतर है.


बहरहाल दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी एपल को पीछे छोड़ कर शाओमी का नंबर वन होना कंपनी के भविष्य के लिए बेहद अच्छा है.