शाओमी बना दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्मार्टफोन ब्रैंड, सैमसंग नंबर एक पर
शाओमी दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्मार्टफोन ब्रैंड बन गया है. पहले नंबर पर सैमसंग है.
![शाओमी बना दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्मार्टफोन ब्रैंड, सैमसंग नंबर एक पर Xiaomi becomes world third largest smartphone brand and Samsung at number one शाओमी बना दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्मार्टफोन ब्रैंड, सैमसंग नंबर एक पर](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/05/17144854/GettyImages-1081220576.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
शाओमी दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्मार्टफोन ब्रैंड बन गया है. पहले हुवावे तीसरे नंबर पर अपनी जगह बनाए हुए था. इस साल फरवरी में सेल को लेकर शाओमी ने हुवावे पछाड़ दिया. ये पहली बार है जब शाओमी ने हुवावे को मात दी है. मार्केट रिसर्च फर्म स्ट्रैटिजी एनलिटिक्स की रिपोर्ट में इसको लेकर दावा किया गया है. काफी लंबे समय से शाओमी और हुवावे के बीच मुकाबला चल रहा था.
मार्केट रिसर्च फर्म स्ट्रैटिजी एनलिटिक्स की रिपोर्ट के मुताबिक हुवावे की सेल 64 फीसदी कम हुई है. रिपोर्ट के अनुसार इस साल फरवरी में दुनिया भर में स्मार्टफोन्स की शिपमेंट में 38 प्रतिशत की कमी आई. जिस वजह से स्मार्टफोन्स की सेल में 39 फीसदी की गिरावट हुई. वहीं हुवावे की शिपमेंट में 64 प्रतिशत गिरावट आई है. अमेरिका में लगा बैन भी हुवावे की सेल में कमी का कारण बताया जा रहा है.
नबंर एक पर है सैमसंग
वहीं इस कड़ी में 18.2 मिलियन यूनिट्स के साथ सैमसंग नबंर एक और एप्पल नंबर दो पर है. इसके अलावा पांचवी और छठी पोजीशन पर ओप्पो और वीवो हैं. बता दें कि भारत में शाओमी का Mi 10, 5जी स्मार्टफोन 31 मार्च को लॉन्च होने जा रहा है. शाओमी ने गुरुवार को इस बात की जानकारी ट्विटर के जरिए दी. इसके अलावा कंपनी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और शाओमी की Mi.com साइट पर लाइवस्ट्रीम के लिए मीडिया को इनवाइट भी किया है.
शाओमी ने Mi 10 Pro पिछले महीने चीन में लॉन्च किया था. ट्विटर पर Mi इंडिया के अकाउंट पर Mi 10 की लॉन्च की तारीख का खुलासा किया गया है. साथ में ये भी बताया गया है कि 12 बजकर 30 मिनट पर लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी.
ये भी पढ़ें-
नए अंदाज में आया Nokia 5310 XpressMusic, दमदार हैं फीचर्स
Realme Narzo 10 और 10A स्मार्टफोन भारत में इस दिन होंगे लॉन्च, जानें खास बातें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)