नई दिल्ली: शाओमी ने अपने स्मार्टफोन लाइनअप को और आगे बढ़ाते हुए नया गेमिंग स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. फोन का ना शाओमी ब्लैक शार्क 2 है. स्मार्टफोन शाओमी ब्लैक शार्क का अगला वर्जन है. कंपनी ने फोन के 6 जीबी रैम की कीमत 32,800 रुपये रखी है तो वहीं 8 और 12 जीबी रैम की 39 हजार और 43 हजार रुपये रखी है. फोन ब्लैक, सिल्वर और ब्लू कलर ऑप्शन में आता है.


स्मार्टफोन पहले ही चीन में सेल के लिए उपलब्ध है. हालांकि कंपनी ने ग्लोबल रोलआउट की अभी तक शुरूआत नहीं की है लेकिन इतना जरूर कहा जा रहा है कि फोन को जल्द ही भारत में लॉन्च किया जा सकता है.



फोन के स्पेक्स


फोन में 6.39 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले है जहां फोन का ऑस्पेक्ट रेशियो 1080*2340 पिक्सल का है. डिवाइस में क्वालकॉम का फ्लैगशिप स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर दिया गया है. फोन एंड्रॉयड 9.0 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. डिवाइस में 6 जीबी, 8 जीबी और 12 जीबी का रैम दिया गया है तो वहीं 128 जीबी और 256 जीबी का स्टोरेज.


फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर की सुविधा दी गई है. तो वहीं यूनिक X स्टाइल का एंटिना जो आपको काफी बेहतर सिग्नल देगा है. कंपनी में कूलिंग 3.0 का लिक्विड कूलिंग प्लेट और लिक्विड ट्यूब का इस्तेमाल किया गया है जो तापमान को घटाता है.


स्मार्टफोन डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है. फोन में 48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया गया है. फोन एलईडी फ्लैश और 12 मेगापिक्सल के सेकेंडरी कैमरे के साथ आता है. वहीं इसमें टेलीफोटो लेंस की भी सुविधा दी गई है. फोन का फ्रंट कैमरा 20 मेगापिक्सल का है. फोन की बैटरी 4000mAh की है.
कनेक्टिविटी के मामले में फोन में 4 जी, वोल्टी, 3जी, वाईफाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी टाइप सी फीचर दिया गया है.


भारत में लॉन्च हुआ शाओमी का सबसे सस्ता फोन, देखिए पहला लुक