नई दिल्ली: वीवो ने पिछले साल अपने फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर फीचर को लॉन्च किया था. इसके बाद कई स्मार्टफोन कंपनियां इस फीचर को लेकर आई. लेकिन अब शाओमी ने इस बात का एलान कर दिया है कि वो अपने अपकमिंग स्मार्टफोन में भी ये फीचर लाने वाली है.
GizChina की एक रिपोर्ट के अनुसार शाओमी अब अपने स्मार्टफोन्स में ये बेहतरीन फीचर देने के लिए पूरी तरह से तैयार है. बता दें कि अभी तक इस फीचर में फोन के डिस्प्ले को लेकर इतना समय लगा. दोनों ऑप्टिकल और अल्ट्रासोनिक इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर सिर्फ OLED डिस्प्ले के साथ ही काम करते हैं तो वहीं LCD स्क्रीन के साथ ये कंपैटिबल नहीं है. हालांकि कंपनी ने अब एक ऐसा इन स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर डिजाइन कर लिया है जो LCD डिस्प्ले के साथ भी काम करेगा.
शाओमी इस टेक्नॉलजी को साल 2020 तक लाने की योजना बना रहा है. कंपनी का ये पहला डिवाइस होगा जो इस टेक्नॉलजी के साथ आएगा तो वहीं इसकी कीमत 20 हजार रूपये के आसपास हो सकती है.