पॉपुलर स्मार्टफोन कंपनी शाओमी आज अपने घरेलू बाजार में नई स्मार्टफोन सीरीज Xiaomi civi को लॉन्च करने जा रही है. इसे मिड-रेंज हैंडसेट के तौर पर किया जा सकता है. इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के अलावा क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर दिया गया है. साथ ही साथ इसमें AMOLED डिस्प्ले और 4500mAh की बैटरी दी जाएगी. ये सीरीज भारत में कब लॉन्च होगी अभी इसको लेकर कोई खुलासा नहीं हुआ है. आइए जानते हैं फोन के स्पेसिफिकेशंस.
स्पेसिफिकेशंस
Xiaomi civi में 6.55 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन (1,080x2,400 पिक्सल) है. इसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज है. फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. इसमें 8GB रैम मौजूद है.
कैमरा
Xiaomi civi में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है. साथ ही 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लैंस मौजूद है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
बैटरी और कनेक्टिविटी
पावर के लिए Xiaomi Civi में 4500mAh बैटरी दी गई है, जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
इससे होगा मुकाबला
Xiaomi Civi का भारत में iQOO Z5 स्मार्टफोन से मुकाबला होगा. इसमें 6.67 इंच का 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन (1080x2400 पिक्सल) है. फोन एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इसमें स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर का यूज किया गया है. इसमें 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है. iQOO Z5 स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का होगा. वहीं 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल है. साथ ही 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस मौजूद है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. 5000mAh की बैटरी दी गई है.
ये भी पढ़ें
iQOO Z5 स्मार्टफोन आज भारत में होगा लॉन्च, 120Hz डिस्प्ले के साथ मिलेगी 8GB रैम