शाओमी ने MI होम पर 12 घंटे में 5 करोड़ रुपए के प्रोडक्ट्स के सेल का दावा किया
नई दिल्ली: चाइनीज मोबाइल मेकर कंपनी शाओमी ने दावा किया है कि उसने एमआई होम की शुरुआत के दिन महज 12 घंटे में 5 करोड़ रुपए के प्रोडक्ट्स सेल किए हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 20 मई को शाओमी ने बेंगलुरु अपने पहले ऑफलाइन स्टोर की शुरुआत की थी.
कंपनी की ओर से दावा किया जा रहा है 20 मई को 10 हजार से ज्यादा लोग एमआई होम में पहुंचे. शाओमी का कहना है कि उस दिन रेडमी 4, रेडमी 4A और रेडमी नोट 4 की बिक्री सबसे ज्यादा हुई. रेडमी 4 स्मार्टफोन 20 मई को पहली बार बिक्री के लिए उपलब्ध हुआ था.
इन सभी बातों की जानकारी शाओमी इंडिया के हेड मनु कुमार जैन ने ट्विटर पर दी है. मनु ने कई ट्वीट करते हुए लिखा है, ''एमआई होम ने भारत में ऑफलाइन स्मार्टफोन बिक्री के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. लॉन्च-डे के दिन 12 घंटे के अंदर 5 करोड़ रुपए की सेल की.''
#MiHome has broken all Indian smartphone offline industry records! ₹ ~5 Cr revenue on the launch day within just 12 hrs. @XiaomiIndia (1/3) pic.twitter.com/qgW6r1HWFw
— Manu Kumar Jain (@manukumarjain) May 22, 2017
मनु ने आगे लिखा है, 1 साल में हमने शानदार परफार्मेंस किया है और अब ऑफलाइन स्टोर की शुरुआत भी बढ़िया हुई है. कुछ स्टोर पर साल में इतनी कमाई होती है जितनी हमारे यहां एक दिन में हुई.
1 day of #MiHome =1 year of a good performing offline smartphone store! Other good stores do similar revenue in one year. @XiaomiIndia (2/3) pic.twitter.com/qpx5VMIImg — Manu Kumar Jain (@manukumarjain) May 22, 2017
मनु ने दावा किया है, 10 राज्यों के 10 हजार से ज्यादा एमआई फैंस 20 मई को शाओमी के एमआई होम पहुंचे.
10K+ Mi Fans from 10 states (Gujarat, Maharashtra, MP, Odisha, AP, Telangana, TN, Kerala, UP) visited #MiHome on 20 May. @XiaomiIndia (3/3) pic.twitter.com/HadEjE3sGB
— Manu Kumar Jain (@manukumarjain) May 22, 2017
आपको बता दें कि अब तक शाओमी भारत में अपने प्रोडक्ट्स ऑनलाइन वेबसाइट्स के जरिए ही बेचती आई है. शाओमी ने हाल ही में घोषणा की थी वो 2019 तक देशभर में करीब 100 से ज्यादा ऑफलाइन स्टोर खोलने की बात कही थी.