भारत ने बढ़ाया शाओमी का कारोबार, कंपनी ने की 70 फीसदी ज्यादा बिक्री
बीजिंगः चीन की दिग्गज टेक कंपनी शाओमी ने बताया कि साल 2017 की दूसरी तिमाही के दौरान उसने कुल 2.31 करोड़ स्मार्टफोन की बिक्री हुई जो कि पिछली तिमाही की तुलना में 70 फीसदी अधिक है.
श्याओमी के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी लेई जून ने कर्मचारियों को लिखे एक पत्र में कहा कि यह तकनीक में किए गए लगातार निवेश, ऑनलाइन और ऑफलाइन बिक्री के और वैश्विक बाजार खासकर भारत में बिक्री में हुई बढ़ोतरी का नतीजा है.
श्याओमी ने इस साल 100 अरब यूआन का राजस्व एकत्रित करने का लक्ष्य रखा है. कंपनी के संस्थापक ने साल 2018 में 10 करोड़ स्मार्टफोन बेचने का लक्ष्य निर्धारित किया है.
भारत में बजट सेगमेंट यानी 8 से 12 हजार के रेंज में शाओमी एक लोकप्रिय ब्रांड बन चुका है. इसका खास कारण है कि कंपनी कम कीमत में अपने स्मार्टफोन में बेहतर कैमरा और फीचर्स देती है जो भारतीय यूजर्स को लुभाता है. शाओमी ने बजट सेगमेंट में माइक्रोमैक्स और इंटेक्स जैसी घरेलू कंपनियों को पीछे छोड़ दिया है.