नई दिल्ली: स्मार्टफोन डिस्प्ले फोन का एक ऐसा फीचर है जो साल 2018 में काफी सूर्खियों में रहा. सैमसंग गैलेक्सी S9+ के पतले बेजेल वाले स्क्रीन से लेकर, वॉटर ड्रॉप नॉच, इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और पिन होल वाले डिस्प्ले. ये सभी ऐसे डिस्प्ले हैं जिन्हें यूजर्स अब पसंद करने लगे हैं. इसी को देखते हुए शाओमी भी इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर वाला स्मार्टफोन लेकर आ रहा है.


कंपनी के को- फाउंडर और प्रेसिडेंट लिन बिल ने एक इन डिस्प्ले फोन का टीजर जारी किया. वीडियो में लिन फोन के स्क्रीन के अलग अलग हिस्सों पर टच कर उसे अनलॉक करते हैं. बता दें कि शाओमी ने करीब 6 महीने इस टेक्नॉलजी पर काम किया है. XDA डेवलपर्स की रिपोर्ट के अनुसार इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर वाला एरिया 25mm*50.2mm है जो काफी स्मार्टफोन से बड़ा है.


हालांकि अभी तक ये बात साफ नहीं हो पाई है कि शाओमी कब इस टेक्नॉलजी को लॉन्च करेगा लेकिन ये जरूर कहा जा सकता है कि इस स्मार्टफोन कंपनी के लिए 2019 बेहद खास होने वाला है. पिछले साल वीवो भी इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर वाला स्मार्टफोन लेकर आया था.