Samsung को पछाड़ कर Xiaomi बना नंबर वन स्मार्टफोन ब्रांड
साल 2018 के पहले क्वार्टर में शाओमी ने टेक जाइंट सैमसंग और बाकी कंपनियों को पीछे छोड़ नंबर वन बन गई है. पिछले क्वार्टर के मुकाबले इसबार शाओमी के मार्केट शेयर में 7% का उछाल आया है.
नई दिल्लीः चीन की कंपनी शाओमी भारतीय यूजर्स के बीच स्मार्टफोन के लिए पहली पसंदीदा ब्रांड बन गई है. इस स्मार्टफोन के मिनटों में सोल्ड आउट होने और कई बार आउट ऑफ स्टॉक होने के बावजूद भारतीय यूजर्स इसकी सेल का इंतजार करते हैं. शाओमी के स्मार्टफोन के इस क्रेज ने उसे भारत की नंबर वन स्मार्टफोन ब्रांड बना दिया है. साल 2018 के पहले क्वार्टर में शाओमी ने टेक जाइंट सैमसंग और बाकी कंपनियों को पीछे छोड़ नंबर वन बन गई है. पिछले क्वार्टर के मुकाबले इसबार शाओमी के मार्केट शेयर में 7% का उछाल आया है.
क्या कहती है Counterpoint की रिपोर्ट?
रिसर्च फर्म Counterpoint की रिपोर्ट के मुताबिक साल 2018 के पहले क्वार्टर में शाओमी ने अपनी बढ़त बनाए रखी है. इस क्वार्टर में शाओमी 31.1% मार्केट शेयर के साथ नंबर वन पर है. पिछले साल इसी क्वार्टर में ये आंकड़ा 13.1% था. अब ये नंबर दोगुने से भी ज्यादा हो गए हैं. साल 2017 के आखिरी क्वार्टर में भारत में शाओमी नंबर वन स्मार्टफोन ब्रांड बनी थी इस साल इसका मार्केट शेयर 25% रहा जिसमें 6% का उछाल है. इस साल फरवरी महीने में रेडमी नोट 5 और नोट 5 प्रो ने शाओमी को काफी फायदा पहुंचाया. मिड सेगमेंट में ये स्मार्टफोन सैमसंग के गैलेक्सी J सीरीज और ON सीरीज पर भारी पड़े.
नंबर 2 पर पहुंचा सैमसंग दुनिया की नंबर वन स्मार्टफोन ब्रांड जो भारत में भी अब तक नंबर वन रहती थी वो चीन की कंपनी शाओमी से पिछड़ती नजर आ रही है. इस क्वार्टर में सैमसंग नंबर 2 पर है. 2018 की पहली तिमाही में 26.2% बाज़ार शेयर सैमसंग के खाते में है. सैमसंग के बाद इस लिस्ट में दूसरी चीनी कंपनी वीवो है जिसका मार्केट शेयर 5.8%, चौथे नंबर पर ओप्पो 5.6% के साथ और हुवावे की सब ब्रांड हॉनर 3.4% शेयर के साथ पांचवे नंबर पर है. Counterpoint का कहना है कि ये चीनी स्मार्टफोन मेकर्स के दबदबा वाला क्वार्टर है.
काउंटरप्वॉइंट का कहना है कि आने वाले वक्त में हुआवे की ऑनर ब्रांड देश में काफी फैलेगी. इस स्मार्टफोन के मार्केट शेयर में 2018 के पहले क्वार्टर में 146% का उछाल है. ऐसे में ये भारत में सबसे तेजी से ग्रोथ करने वाली स्मार्टफोन कंपनी बन गई है. दूसरे नंबर पर शाओमी है तो तीसरे नंबर पर वनप्लस भारत में तेजी से आगे बढ़ने वाली कंपनी साबित हुई है.
जियोफोन है नंबर वन
ounterpoint की रिपोर्ट के मुताबिक साल 2018 के पहले तिमाही में जियो फोन फीचर फोन के सेगमेंट में नंबर वन बन गया है. इस सेगमेंट में रिलायंस जियो 35.8% मार्केट शेयर के साथ नंबर वन बन गया है. जियो के रेवेन्यू में जियोफोन की भूमिका को काफी अहम है. अब तक कुल चार करोड़ जियोफोन की बिक्री हो चुकी है.