नई दिल्ली: चीनी इलेक्ट्रॉनिक्स शाओमी ने मंगलवार को अपना नाम गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करवा लिया. कारण था एक ही दिन में ग्रामीण इलाकों में 500 नए रिटेल स्टोर्स खोलने का. इन स्टोर्स को मी स्टोर्स के नाम से जाना जाएगा. ये स्टोर्स ठीक मी होम स्टोर्स की तरह हैं जो मेट्रो शहरों में पहले से ही मौजूद हैं. कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट और शाओमी ग्लोबल मैनेजिंग डायरेक्टर मनु कुमार जैन ने कहा कि, ' शाओमी इस दौरान आगे की प्लानिंग कर रहा है जहां साल 2019 तक नए 5000 मी स्टोर और 15,000 नौकरियां देंगे. '
मनु ने आगे कहा कि, ' हमने ऑनलाइन से शुरूआत की थी लेकिन अब धीरे धीरे ऑफलाइन की तरफ बढ़ रहें हैं. सितंबर के महीने में कंपनी ने अपना चौथा फ्लैगशिप मी होम एक्सपीरियंस स्टोर बेंग्लुरू में लॉन्च किया था. जहां अब अपने ऑफलाइन नेटवर्क को बढ़ाने के लिए साओमी सितंबर के महीने में 100 मी होम स्टोर्स लॉन्च करना चाहता था.'
बता दें कि कंपनी को अपने स्मार्टफोन रेडमी 5A और रेडमी नोट 6 प्रो सीरीज से काफी फायदा हुआ है तो वहीं कंपनी इस दौरान रिफ्रेश रेडमी 6/A/ प्रो भी लेकर आई. 8 साल पुरानी कंपनी ने साल 2014 से अपना फोकस तय कर लिया था.
कंपनी मोबाइल फोन के अलावा स्मार्ट होम पोर्टफोलियो, नॉन टेक्नॉलजी सेगमेंट जैसे लगेजस जूते और दूसरी चीजों में भी आगे बढ़ रही है. शाओमी ने सोमवार को कहा कि साल 2018 के तीसरे क्वार्टर में उसके रेवेन्यू में 49.1 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई थी तो वहीं नेट फायदा 357.23 मिलियन डॉलर था.