Xiaomi Mi9 वायरलेस चार्जिंग और 48 मेगापिक्सल के कैमरे के साथ हुआ लॉन्च, ये है फीचर्स और स्पेक्स
शाओमी ने चीन में इस स्मार्टफोन की कीमत तकरीबन 31,800 रुपये रखी है जो 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के साथ आता है. वहीं 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 35,000 रुपये है.
नई दिल्ली: शाओमी ने अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन चीन में लॉन्च कर दिया है. फोन को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 के साथ लॉन्च किया गया. स्मार्टफोन को ग्लोबली मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2019 बार्सिलोना में 24 फरवरी को लॉन्च किया जा सकता है. मी9 स्मार्टफोन गूगल पिक्सल 3, एपल आईफोन XS और सैमसंग गैलेक्सी S10 को टक्कर देगा.
कीमत
शाओमी ने चीन में इस स्मार्टफोन की कीमत तकरीबन 31,800 रुपये रखी है जो 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के साथ आता है. वहीं 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 35,000 रुपये है. Mi 9 एक्सप्लोरर एडिशन को भी लॉन्च किया गया है जिसमें 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज दिया गया है. इस वेरिएंट की कीमत 38,100 रुपये है.
स्पेक्स
फोन में 5.97 इंच का स्क्रीन दिया गया है. ये कंपनी का पहला डिवाइस है जो क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 मेबाइल प्लेटफॉर्म के साथ आता है. लीक बेंचमार्क की अगर बात करें तो मी9 मार्केट का सबसे तेज स्मार्टफोन हो सकता है. फोन के पीछे ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. जिसमें 48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा तो वहीं 12 और 16 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस और वाइड एंगल कैमरा दिया गयाहै. फोन के फ्रंट में 24 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है. फोन की बैटरी 3500mAh की है.