नई दिल्लीः शाओमी के सीईओ ली दून ने अपने वीबो अकाउंट से जानकारी दी है कि महज दो महीने में शाओमी Mi Max की 15 लाख यूनिट बेची जा चुकी है. कंपनी के पहले 6.44 डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन तो लोगों से शानदार प्रतिक्रिया मिली है.
ये कंपनी का अब तक का सबसे बड़ा डिवाइस है जिसकी कीमत 14,999 रुपये है. इस स्मार्टफोन को कंपनी ने भारत में स्नैपड्रैगन 650 SoC, 32 जीबी स्टोरेज के साथ लॉन्च किया है. Mi मैक्स के फीचर्स की तो इस स्मार्टफोन में 6.44 इंच डिस्प्ले है.
मेटल बॉडी वाल शाओमी का ये हैंडसेट मेटल बॉडी से लैस है. Mi मैक्स का रियर कैमरा 16 मेगापिक्सल का है जबकि फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल है. इस फोन में 4850mAh की जबरदस्त बैटरी होगी. ये फोन 4G सपोर्टिव होगा. यह सिल्वर, गोल्ड और डार्क ग्रे कलर वेरिएंट में उपलब्ध है.
महज दो महीने में Mi Max की 15 लाख यूनिट हुई सोल्ड
एबीपी न्यूज, वेब डेस्क
Updated at:
20 Jul 2016 09:01 PM (IST)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -