नई दिल्लीः शाओमी ने एक बार फिर साबित किया है कि वह भारत टॉप मार्केट शेयर ब्रांड है. कंपनी ने वाइस प्रेसिडेंट मनु कुमार जैन ने बताया है कि शाओमी के हालिया बजट स्मार्टफोन रेडमी 5A की 10 लाख यूनिट एक महीने से भी कम वक्त में बेंची गई है. जैन ने ये जानकारी मंगलवार को ट्वीट करके दी.
शाओमी रेडमी 5A को कंपनी ने भारत में पिछले साल दिसंबर में लॉन्च किया था. इसे 'देश का स्मार्टफोन' नाम दिया गया था. रेडमी 5A की कीमत 4,999 रुपये से शुरु होती है. भारत में इसके दो वैरिएंट 2 जीबी रैम/16 जीबी मैमोरी और 3 जीबी रैम/32 जीबी मैमोरी उतारा है. जिसकी कीमत 4,999 रुपये और 6999 रुपये है.
ये कंपनी का एंट्री लेवल स्मार्टफोन है. रेडमी 5A में 5 इंच की स्क्रीन दी गई है जिसकी रिजॉल्यूशन फुल HD 720 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आएगा. इस स्मार्टफोन में 64 बिट क्वार्डकोर स्नैपड्रैगन 425 प्रसोसेर दिया गया है साथ ही ये 2 जीबी और 3 जीबी रैम वैरिएंट के साथ आता है. डुअल सिम वाले इस स्मार्टफोन की इंटरनल मैमोरी 128 जीबी तक बढ़ाई जा सकती है.
फोटोग्राफी की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. इस स्मार्टफोन का सबसे बड़ा हाईलाइट इसकी बैटरी है. रेडमी 5A 8 दिन की स्टैंडबाई बैटरी लाइफ के साथ आती है. इसकी बैटरी 7 घंटे का वीडियो प्ले बैक और 6 घंटे गेमिंग सपोर्ट करती है.