चाइनीज मोबाइल मेकर शाओमी ने भारतीय यूजर्स को बड़ा झटका दिया है. डॉलर के मुकाबले रुपये की गिरती कीमत की वजह से शाओमी ने एक साथ अपने कई प्रोडक्ट्स के दाम में बढ़ोतरी कर दी है. शाओमी की इस बढ़ोतरी का सीधा असर कंपनी के स्मार्टफोन, स्मार्ट टीवी और पावर बैंक में देखने को मिलेगा. इतना ही नहीं शाओमी की ओर से बढ़ाई गई कीमतें 11 नवंबर से लागू भी हो गई हैं.


कीमत में बढ़ोतरी के बाद शाओमी का सबसे सस्ता स्मार्टफोन रेडमी 6A (2GB रैम/ 16GB स्टोरेज) अब 5,999 रुपये की बजाए 6,599 रुपये में मिलेगा. जबकि रेडमी 6A के (3GB रैम/ 32GB स्टोरेज) वेरिएंट अब 6,999 रुपये की बजाए 7,499 रुपये में खरीदे जाने के लिए उपलब्ध होगा. कीमत बढ़ोतरी के बाद अब रेडमी 6 (3GB रैम/32GB स्टोरेज) की कीमत 7,999 की बजाए 8,499 रुपये हो गई है.



शाओमी की इस बढ़ोतरी का प्रभाव कंपनी के हाल ही में लॉन्च किए गए स्मार्ट टीवी की कीमत पर भी पड़ा है. 14,999 रुपये की कीमत में मिलने वाला शाओमी का Mi TV 4C Pro (32 inch) अब 1 हजार रुपये की बढ़ोतरी के बाद 15,999 रुपये में मिलेगा. वहीं Mi TV 4A Pro (49-inch) की कीमत कंपनी ने दो हजार रुपये की बढ़ोतरी की है. अब शाओमी का यह स्मार्ट टीवी 31,999 रुपये में खरीदे जाने के लिए उपलब्ध है. बढ़ोतरी का सीधा असर कंपनी के पावर बैंक पर भी पड़ा है. अब शाओमी का 10 हजार mAh का पावर बैंक 100 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 8,99 रुपये में मिलेगा.



बढ़ोतरी पर शाओमी इंडिया ने आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा है कि ''इस साल की शुरुआत से अब तक डॉलर की तुलना में रुपये की कीमत 15 फीसदी तक नीचे गिरी हैं, इसी वजह से हमने कुछ प्रोडक्ट्स के दाम बढ़ाने का फैसला किया है.'' हालांकि कुछ दिन पहले दीवाली सेल के दौरान शाओमी के इन प्रोडक्ट्स पर बंपर छूट भी देखने को मिली थी.