नई दिल्ली: शाओमी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भारत में कई डील्स और डिस्काउंट दे रहा है जिसमें मी मिक्स 2, मी मैक्स 2, मी बैंड 2 और दूसरे प्रोडक्ट्स शामिल हैं. इस सेल की सबसे बड़ी बात इन प्रोडक्ट्स की कीमत में गिरावट है जिसमें मी मिक्स 2 सबसे ऊपर है. इस सेल के दौरान हाय एंड स्मार्टफोन को 24,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है. इससे पहले इनकी कीमत 29,999 रुपये थी. यूजर्स सेल का फायदा मी.कॉम पर उठा सकते हैं जो 12 अगस्त तक चलेगा.


तो अगर आप मी मिक्स 2 खो खरीदना चाहते हैं तो यही सही समय है इस स्मार्टफोन को अपना बनाने का. शाओमी मी मीक्स 2 एक प्रीमियम हैंडसेट है जिसमें बेजेल लेस डिस्प्ले और क्वालकॉम स्नैपड्रैग्न 835 प्रोसेसर की सुविधा दी गई है. फोन को आप सिर्फ 24,999 रुपये की कीमत में अपना बना सकते हैं. इसका मतलब ये हुआ कि आप इस डिवाइस पर 5000 रुपये की बचत कर रहे हैं.


सेल के दौरान मी मैक्स 2 को भारत में 14,999 रुपये की कीमत पर बेचा जा रहा है. इससे पहले फोन की कीमत 15,999 रुपये थी. वहीं जो लोग फिटनेस फ्रिक हैं और अपने हर कदम को ट्रैक करना चाहते हैं उनके लिए शाओमी फिटनेस ट्रैकर लेकर आया है जिसकी कीमत 1,799 रुपये है लेकिन डिस्काउंट में आप इसे 1,599 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं.


वहीं कल शाओमी ने कल शाओमी मी ए2 को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया. ये एक एंड्रॉयड वन स्मार्टफोन है जिसे एमेजन इंडिया और मी.कॉम से आज ही प्री ऑर्डर किया जा सकता है. फोन की ऑफिशियल सेल 16 अगस्त से शुरू होगी. फोन की कीमत 16,999 रुपये है जहां यूजर्स को 4 जीबी रैम और 64 जीबी वाले वेरिएंट की सुविधा मिलती है.