नई दिल्ली: ऑनलाइन ठगी दिन ब दिन बढ़ती जा रही है. जहां कई सारे स्कैम देखने को मिल रहे हैं. इन स्कैम में यूजर्स मैसेज के जरिए ठगे जा रहें हैं जहां यूजर्स के पास कम कीमत पर स्मार्टफोन खरीदने का ऑप्शन आ रहा है. ठीक ऐसा ही कुछ शाओमी के साथ भी हुआ. दरअसल एक टेक्स्ट मैसेज काफी वायरल हो रहा है जहां यूजर्स को ये ऑप्शन दिया जा रहा है कि 13,999 रुपये का रेडमी नोट 6 प्रो सिर्फ 11 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं.



मैसेज में लिखा है, ' बधाई, आपके पास शाओमी के लेटेस्ट स्मार्टफोन रेडमी नोट 6 प्रो सिर्फ 11 रुपये में खरीदने का बेहतरीन ऑफर है. जल्द क्लिक करें और लिंक को फॉलो करें. लिंक बिल्कुल असली दिखे इसके लिए सेंडर का नाम 'HP-MISALE' के रुप में लिखा गया है.

मैसेज को सबसे पहले ट्विटर पर @Jatnagarwal16 ने देखा जिन्होंने स्क्रीनशॉट के साथ ट्वीट किया. इसके बाद ट्वीट को ग्लोबल वाइस प्रेसिडेंट मनु कुमार जैन ने एक टेक्स्ट के साथ लिखा कि, ये फेक है कृपया इन सब चीजों पर यकीन न करें.' इसके बाद ऑफिशियल मी इंडिया सपोर्ट से भी ट्वीट को रिप्लाई किया गया. बता दें कि शाओमी रेडमी नोट 6 प्रो स्मार्टफोन की कीमत 13,999 रुपये जहां आपको 4 जीबी रैम और 64 जीबी वाला वेरिएंट मिलता है तो वहीं 6 जीबी रैम और 64 जीबी रैम वाले वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये है. आप इस फोन को ब्लैक, ब्लू, रेड और गोल्ड में खरीद सकते हैं.

स्मार्टफोन को पिछले साल नवंबर के महीने में लॉन्च किया गया था. फोन में 6.2 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले है जो ऑक्टा कोर, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर के साथ आता है. फोन में 12+5 मेगापिक्सल का मेन कैमरा है तो वहीं 20+2 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा. फोन की बैटरी 4000mAh की है. डिवाइस एंड्रॉयड 8.1 ओरियो आधारित MIUI 10 पर काम करता है.