नई दिल्ली: शाओमी इंडिया हेड और ग्लोबल वीपी मनु कुमार जैन को साउथ दिल्ली के एक सैमसंग के स्टोर में देखा गया. इस बात की भनक जैसे ही आसपास के लोगों को लगी उन्होंने तुरंत फोटो खींचना शुरू कर दिया. खबर तुंरत ही व्हॉट्सएप पर वायरल होने लगी क्योंकि भारत में फिलहाल शाओमी और सैमसंग के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. जैन को सैमसंग के स्टोर में ब्लैक टीशर्ट और ब्लू जिंस में देखा गया.
जैन का सैमसंग स्टोर में जाना काफी दिलचस्प है क्योंकि मनु ट्विटर पर सैमसंग को ट्रोल भी कर चुके हैं. जिसमें गैलेक्सी एम सीरीज के स्मार्टफोन को शामिल किया गया था. वहीं शाओमी अब भारत में 28 फरवरी को रेडमी नोट 7 भी लॉन्च करने जा रही है जो सीधे सैमसंग के गैलेक्सी एम सीरीज को टक्कर देगी. सैमसंग के नए स्मार्टफोन गैलेक्सी एम10 और एम20 के लॉन्च को देखते हुए शाओमी की टीम ने ट्विटर पर अपने आने वाले अपकमिंग फोन रेडमी नोट 7 का प्रचार शुरू कर दिया है. तो वहीं ट्विटर पर लगातार यूजर्स को शाओमी ये कह रही है कि क्यों उन्हें सैमसंग के नए फोन न लेकर शाओमी के फोन को चुनना चाहिए.
हालांकि मनु जैन ने फिलहाल इस मामले पर कोई बयान नहीं दिया है कि आखिर वो सैमसंग के स्टोर क्यों गए थे. लेकिन ट्विटर पर अपनी फजीहत को देखते हुए सैमसंग ने इंडिया हेड को जवाब जरूर दिया है.
सैमसंग ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत करते हुए कहा था कि हमें बस इतना कहना है कि शाओमी हमारे बारे में क्यों बात कर रहा है? हम ग्राहकों के बारे में बात करते हैं और आप लोग हमारे बारे में.'