नई दिल्ली: अपने भारतीय कस्टमर्स का ख्याल रखते हुए चीन की स्मार्टफोन मेकर कंपनी शाओमी ने व्हाट्सएप पर सब्सक्रिप्शन बेस्ड सर्विस शुरु की है. इस व्हाट्सएप सर्विस का नाम Mi Bunny है. यहां मी फैंस और कस्टमर्स कंपनी से जुड़ी नई जानकारी, नए प्रोडक्ट लॉन्च, और सॉफ्टवेयर अपडेट जैसी जानकारियां पा सकेंगे.
अगर कस्टमर्स Mi Bunny सेवा चाहते हैं तो उन्हें +917760944500 ये नंबर कॉन्टेक्ट लिस्ट में सेव करना होगा. इसके बाद एप में जाकर शाओमी को ग्राहक टेक्स्ट कर सकते हैं. यहां यूजर अपना नाम और अपनी लोकेशन यानी शहर का नाम भी शाओमी को व्हाट्सएप मैसेज कर सकते हैं. इसके बाद कंपनी की ओर से ग्राहक को शहर में होने वाले किसी इवेंट के लिए भी नोटिफाई किया जाएगा.
शाओमी का कहना है कि ''इस प्लेटफॉर्म पर यूजर्स को प्रोडक्ट डील की जानकारी, सेल की जानकारी, फ्लैश सेल से डुड़ी जानकारी, MIUI से जुड़ी वीकली अपडेट और मी फैंस मीट से जुड़ी जानकारियां मिलेंगी. इतना ही नहीं इस व्हाट्सएप नंबर की मदद से कस्टमर्स केयर सपोर्ट की मदद यूजर्स मांग सकते हैं.''
कैसे करें अन-सब्सक्राइब
इसके साथ ही तकनीकी सहायता भी इस एप के जरिए दी जाएगी. यहां तक कि एक बार सब्सक्राइब करने के बाद यूजर्स इसे अन-सब्सक्राइब भी कर सकते हैं. इसके लिए चैट बॉक्स में जाकर STOP लिखना होगा. ये मैसेज मिलती ही कंपनी यूजर को कोई अपडेट नहीं देगी.
आपको बता दें कि व्हाट्सएप पर बिजनेस अकाउंट खोलना वाली शाओमी अकेली कंपनी नही है. BookMyShow, Netflix, MakeMyTrip जैसै एप भी व्हाट्सएप की मदद से ग्राहकों से जुड़ रहे हैं.